बैंकिंग सेक्टर में एनपीए की स्थिति मार्च 2020 तक सुधर जाएगी: एसबीआई चेयरमैन
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि मार्च 2020 तक ज्यादातर बैंकों के एनपीए की स्थिति बेहतर हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम में नकदी की कमी नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में कर्ज बांटने के मौके हैं। कंज्यूमर लोन की मांग में भी ज्यादा गिरावट नहीं है। रजनीश कुमार ने उद्योग संगठन फिक्की के कार्यक्रम में ऐसा कहा।
'बैंक ब्याज दरों मेंएक लिमिट से ज्यादा कमी नहीं कर सकते'
रेपो रेट में कटौती के अनुपात में ब्याज दरें नहीं घटाने के मुद्दे पर एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि बैंक कर्ज की ब्याज दरों मे एक लिमिट से ज्यादा कमी नहीं कर सकते। बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है, लेकिन कारोबारी ज्यादा कर्ज नहीं ले रहे, वे अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे।
स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए टेलीकॉम सेक्टर को कर्ज देने के सवाल पर एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि स्पेक्ट्रम के लिए कर्ज देना पूरी तरह असुरक्षित है। कागजों में यह सुरक्षित है, क्योंकि स्पेक्ट्रम की नीलामी सरकार करती है। लेकिन, व्यावहारिक रूप से सुरक्षित नहीं। टेलीकॉम सेक्टर को कर्ज देने में बैंक सावधाती बरतेंगे, क्योंकि डिफॉल्ट की आशंका बहुत ज्यादा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/392oIII
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments