सेंसेक्स में 51 अंक की गिरावट, निफ्टी 16 प्वाइंट गिरकर 12200 के नीचे फिसला

मुंबई. शेयर बाजार में आज सुस्त कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 51 अंक गिरकर 41,410.12 पर आ गया। निफ्टी में 16 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,198.30 का निचला स्तर छुआ।

निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.3% तेजी आई। नेस्ले और टाटा स्टील 0.4-0.4 फीसदी चढ़े। एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक में 0.2% से 0.3% बढ़त दर्ज गई।

दूसरी ओर भारती एयरटेल का शेयर 1% लुढ़क गया। ओएनजीसी में 0.5% नुकसान देखा गया। सन फार्मा और बजाज ऑटो 0.4-0.4% नीचे आ गए। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.2% से 0.3% तक नुकसान देखा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंबॉलिक इमेज।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zw3Jda
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments