शेयर बाजार चढ़ रहा है और अर्थव्यवस्था गिर रही है, यह समझ से परे: अरविंद सुब्रमणियन

अहमदाबाद. पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) के छात्रों को एक रोचक चुनौती दी। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार चढ़ रहा है, जबकि अर्थव्यवस्था गिर रही है। यह एक पहेली है। यदि आप इसे सुलझा लेंगे तो समझने के लिए मैं अमेरिका से प्लेन पकड़कर आ जाउंगा। यह विषय व्यावहारिक अर्थशास्त्र पर आपके सेंटर का पहला प्रोजेक्ट हो सकता है। कई और चीजें हैं, जो मैं नहीं समझ पा रहा हूं। इनमें भारत के वित्तीय बाजार भी शामिल हैं।

सुब्रमणियन ने कहा था- इकोनॉमी आईसीयू की ओर बढ़ रही

सुब्रमणियन आईआईएमए के एनएसई सेंटर फॉर बिहेवियोरल साइंस इन फाइनेंस, इकोनॉमिक्स एंड मार्केटिंग के उद्घाटन के मौके पर वहां गए थे। सुब्रमणियन नरेंद्र मोदी सरकार में पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार थे। वे आईआईएमए के पूर्व छात्र भी हैं। सुब्रमणियन ने कुछ दिन पहले एक रिसर्च पेपर में कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था में सुस्ती सामान्य नहीं बल्कि यह बड़ा स्लोडाउन है। देश की इकोनॉमी आईसीयू की ओर बढ़ रही है।

बता दें देश की जीडीपी ग्रोथ सितंबर तिमाही में 4.5% रह गई। यह पिछले 6 साल में सबसे कम है। दूसरी ओर शेयर बाजार 4 दिन से नए रिकॉर्ड बना रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अरविंद सुब्रमणियन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Q8aM7m
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments