फिर बारिश ने बढ़ाए दिल्ली में प्याज के दाम, कीमत और बढऩे की संभावना
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सोमवार को फिर प्याज के दाम ( Onion price ) में उछाल आया। दिल्ली में प्याज का थोक भाव ( Wholesale price of onion ) 95 रुपए प्रति किलो से ऊपर चला गया। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में प्याज का खुदरा भाव ( Retail Price of onion ) फिर बढ़कर 125 रुपए प्रति किलो तक चला गया है। बताया जाता है कि आने वाले दिनों में प्याज और महंगा होगा। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के अनुसार, देशभर में सोमवार को प्याज का खुदरा भाव 35-180 रुपए प्रति किलो था। वहीं, देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज का थोक भाव 2,000-10,099 रुपए प्रति क्विंटल यानी 20-100.99 रुपए प्रति किलो था। वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्याज का थोक भाव 50-140 रुपए प्रति किलो था। प्याज की ये कीमतें महाराष्ट्र प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड की वेबसाइट पर दी हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां खुदरा प्याज किस भाव बिकता होगा।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
इस वजह से बढ़े प्याज के दाम
कारोबारियों ने बताया कि अफगानिस्तान से प्याज की आवक रुकने की आशंकाओं से दाम बढ़ा है। आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्याज का थोक भाव 95 रुपए प्रति किलो तक चला गया है जोकि इस सीजन का सबसे ऊंचा स्तर है। उन्होंने कहा कि बाजार में चर्चा है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आने वाले प्याज पर रोक लगा दी है जिसके कारण कीमतों में तेजी आई है। हालांकि पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्य पंजाब के अमृतसर में एक कस्टम अधिकारी से इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि सोमवार को भी पाकिस्तान के रास्ते देश में अफगानी प्याज पहुंचा है।
अफगानी प्याज की आवक ने कम किए थे दाम
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अफगानिस्तान से प्याज की आवक बढऩे से देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्याज के दाम में नरमी आई। दिल्ली-एनसीआर में इस महीने के आरंभ में प्याज का खुदरा भाव जहां 80-150 रुपए किलो तक था वहां बीते सप्ताह 70-90 रुपए प्रति किलो पर आ गया, लेकिन सोमवार को फिर थोक भाव बढऩे से खुदरा प्याज 70-125 रुपए प्रति किलो बिकने लगा। दिल्ली की आजादपुर मंडी एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, मंडी में सोमवार को प्याज का थोक भाव 20-90 रुपए प्रति किलो था जबकि आवक महज 453.7 टन थी।
यह भी पढ़ेंः- क्या राम और पटेल की राह पर चल पड़े हैं सरकार के 'दास'?
फिर बारिश बनी विलेन
कारोबारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण घरेलू प्याज की आवक प्रभावित रही। वहीं, विदेशी प्याज की आवक भी घट गई है। विदेशी प्याज की आवक सोमवार को आजादपुर मंडी में 58.6 टन थी जबकि पिछले सप्ताह आवक 300 टन से ज्यादा होने लगी थी। उधर, बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा आयातित प्याज की पहली खेप मुंबई बंदरगाह पर आ चुकी है। पिछले दिनों केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा था कि मिस्र से आयातित प्याज की पहली खेप 15 दिसंबर तक देश में आ जाएगी।
केंद्र सरकार ने लिया 1.2 लाख टन प्याज आयात करने का फैसला
देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 1.2 लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया है। पिछले सप्ताह केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय ने बताया कि अब तक करीब 30,000 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं और एमएमटीसी को 15,000 टन अतिरिक्त प्याज आयात के लिए तीन टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38KPxRO
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments