Merry Christmas: क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेंगे शेयर और कमोडिटी बाजार
नई दिल्ली। क्रिसमस ( Merry Christmas ) का अवकाश होने के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में कारोबार बंद है। पिछले सत्र में शेयर बाजार ( share market ) में बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स ( Sensex ) और निफ्टी ( Nifty ) कमजोरी के साथ बंद हुए।
गिरावट पर बंद हुए शेयर बाजार
पिछले सत्र में देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 पर और निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.40 अंकों या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 41,461.26 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.20 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में दिखी थी हलचल
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो यस बैंक 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सिपला 2.32 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.71, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.16 फीसदी और ओएनजीसी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों के अनुसार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 3.08 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं एचसीएल 1.82 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.59 फीसदी, यूपीएल 1.47 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PWi6E8
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments