NRC, CAA: इंटरनेट बंद होने से 2 दिन में 10 करोड़ के ऑनलाइन कारोबार को नुकसान
नई दिल्ली। NRC और CAA को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते देश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद रही। आज डिजिटल के दौर में इंटरनेट का कितना महत्व है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन देश के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद रहने से करीब 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। वो भी तब जब केवल देश के कुछ हिस्सों में ही इंटरनेट सेवा बंद की गई थी।
ये भी पढ़े: रिलायंस इंफ्रा को AT से बड़ी राहत, कंपनी को मिलेंगे 1250 करोड़ रुपए
इन कारोबार पर दिखा सबसे ज्यादा असर
इंटरनेट बंद रहने के चलते जिन कारोबार पर सबसे ज्यादा असर पड़ा उनमें इंटरनेट से होटल बुकिंग, टैक्स बुकिंग, खाने का ऑनलाइन ऑर्डर, और ई-कॉमर्स खरीदारी प्रभावित हुई। वहीं देश के टूरिस्ट बुकिंग पर भी इसका असर देखने को मिंला।
ये भी पढ़ें: केंद्र की मांग पर आरआईएल का विरोध, आर्बिटेशन भुगतान करने से इनकार
विदेशी पर्यटकों को हुई सबसे ज्यादा दिक्कत
टूरिज्म की बात करें तो विदेशी टूरिस्ट को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगताना पड़ा। खासकर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इंटरनेट ठप रहने से तामहल आने वाले पर्यटकों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी। क्योंकि इंटरनेट बंद होने के चलते सबसे ज्यादा दिक्कतें विदेशी पर्यटकों के सामने आई, जो ऑन लाइन बुकिंग कराकर होटल में ठहरे थे, लेकिन भुगतान नहीं कर पा रहे। पीओएस मशीनें काम नहीं कर रहीं थी। जो बुकिंग ऑन लाइन आ रही थी उन्हें भी होटल संचालक कंफर्म नहीं कर पा रहे। यही हाल टूर आपरेटरों का है जो पर्यटकों की आइटनरी और गाइडों के साथ प्लानिंग करके नहीं भेज पा रहे।
30 फीसदी कम हुई पर्यटकों की संख्या
केवल ताज आने वाले पर्यटकों की बात करें तो इनकी संख्या में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। क्योंकि ताजमहल के टिकट काउंटरों पर टिकट खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट नहीं हो पाया। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ताज के काउंटरों पर भुगतान नहीं हुआ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34KBLvf
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments