वैश्विक कारणों की वजह से बाजार में भारी गिरावट की ओर, रिलायंस शेयर 2 फीसदी टूटे
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Corona Virus ) की वजह से एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर अमरीकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करने से अमरीकी बाजार भी सपाट स्तर पर बंद हुए हैं। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। यस बैंक का शेयर 4 फीसदी तक नीचे गिर गया है। वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के शेयर में भी 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर भी बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल हुआ फिर सस्ता, जानिए अपने शहर के दाम
बाजार में गिरावट
वैश्विक और कुछ घरेलू कारणों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 175.70 अंकों की गिरावट के साथ 41022.96 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 50.20 अंकों की गिरावट के साथ 12079.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप में 31.82 अंक, बीएसई मिड कैप में 49.85 अंक और विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप में 67.70 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Corona Virus के असर से Air India, Indigo ने रद्द की चीन जाने वाली उड़ानें
सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स पूरी तरह से लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 161.69 और 161.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मेटल सेक्टर में 110.34 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 17.73, कैपिटल गुड्स 18.90, बीएसई एफएमसीजी 41.87, बीएसई हेल्थकेयर 34.36, बीएसई आईटी 13.02, तेल और गैस 36.33, बीएसई पीएसयू 2.56, बीएसई टेक 19.37 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Airtel खुद को Blacklist से हटाने के लिए DGFT के साथ कर रही है काम
रिलायंस और यस बैंक के शेयरों में गिरावट
यस बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंक का शेयर 4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.47 और भारती इंफ्राटेल 1.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.18 फीसदी, एनटीपीसी 1.02 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.82 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.69 फीसदी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38TPgv5
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments