जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों ने किया शेयर बाजार को बूस्ट, सेंसेक्स 41400 अंकों के पार

नई दिल्ली। बुधवार को आए जीएसटी कलेक्शन ( GST collection ) के एक लाख करोड़ पार पहुंचने की खबरों से आज शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर मेटल सेक्टर में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 97.86 अंकों की बढ़त के साथ 41403.88 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 28.75 अंकों की बढ़त के साथ 12211.25 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिड-कैप 36.42 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप के 60.61 अंकों की बढ़त से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 30.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने नेत्रहीनों के लिए लांच किया मनी एप, नोटों की कर सकेंगे पहचान

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 103.22 और बैंक निफ्टी 88.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 71.61 और ऑटो 23.47 सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर 106.87 अंकों की बढ़त के साथ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। एफएमसीजी 24.05, हेल्थकेयर 23.22, आईटी 20.67, तेल और गैस 19.24 और टेक 7.45 अंकों की बढ़त देखने को मिल रहा है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 68.58 अंकों की गिरावट देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड', 12 राज्यों में शुरू हुई व्यवस्था

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में करीब दो फीसदी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में क्रमश: 1.25, 1.24 और 1.23 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.04 फीसदी, बजाज ऑटो 0.95 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.81 फीसदी, कोल इंडिया 0.80 फीसदी और एनटीपीसी 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FbxUgr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments