रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर

नई दिल्ली। शेयर बाजार ( Share Market ) के रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद 15 मिनट में शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। एक समय ऐसा देखने को मिल रहा था कि आज शेयर बाजार नए आयामों को छू सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आंकड़ों के अनुसार शेयर बाजार के बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex ) 42 हजार से ज्यादा अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर तो खुला लेकिन 9 बजकर 35 मिनट में यही सेंसेक्स 7.37 अंकों की गिरावट के साथ 41938 अंकों पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) भी 12400 से ज्यादा अंकों पर खुला था। उसके समान अवधि में निफ्टी भी 9.15 अंकों की गिरावट के साथ 12343.20 अंकों पर आ गया।

यह भी पढ़ेंः- 'हलवा रस्म' के साथ आज से शुरू हो रही है बजट की छपाई

क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़ोतरी और रुपए में गिरावट बनी वजह
आज इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी के बाद आई रुपए में गिरावट को बड़ी वजह से माना जा रहा है। मौजूदा समय में ऑयल सेक्टर 55 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑयल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन ऑयल के शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय में क्रूड ऑयल 1 डॉलर से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः- एक्स फाइनेंस सेकेट्री ने दिखाया सरकार को आइना, 2500 अरब रुपए कम हो सकता है टैक्स कलेक्शन

सेक्टोरल इंडेक्स
ऑयल और टेक सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर सिर्फ हरे निशान पर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कोई बड़ी बढ़त पर नहीं है। बीएसई ऑटो 42.99, बैंक एक्सचेंज 47.50, बैंक निफ्टी 23.15, कैपिटल गुड्स 55.74, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 12.23, बीएसई एफएमसीजी 67.42, बीएसई हेल्थकेयर 53.32, बीएसई आईटी 1, बीएसई मेटल 43.48, बीएसई पीएसयू 34.23, बीएसई स्मॉल कैप 58.85, बीएसई मिड-कैप 60.80 और सीएनएक्स मिडकैप 23.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑयल सेक्टर में तेल और गैस 55.44 और बीएसई टेक 0.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : दिल्ली में 75 रुपए से नीचे आया पेट्रोल, 19 पैसे सस्ता हुआ डीजल

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 5.04 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं टाटा मोटर्स 1.85 फीसदी, आईटीसी 1.19 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.12 फीसदी और यस बैंक के शेयरों में 1.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ दबाव में दिखाई दे रहे हैं। वेदांता 0.78 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 0.65 फीसदी और भारती एयरटेल 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NGtFy0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments