रुपए में गिरावट, कोरोना वायरस और क्रूड ऑयल की वजह से शेयर बाजार 1000 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के खुलते ही एक हजार अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 17 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 17 अक्टूबर के बाद 38 हजार के स्तर आया है। वहीं निफ्टी 300 अंकों की गिरावट साथ 11300 के स्तर पर आ गई है। जानकारों की मानें तो अमरीकी और एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट आने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपए में 40 पैसे की बड़ी कमजोरी आई है। जिसकी वजह से भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

इसके अलावा क्रूड ऑयल के दाम में 4 साल की सबसे बड़ी 12 फीसदी की सप्ताहिक गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका असर भी बाजार में देखने को मिल रहा है। सेक्टोरल इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर हैं। विदेशी निवेशकों की ओर से भी बड़ी बिकवाली की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3adqR4k
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments