Dainik Bhaskar Business
मौजूदा पेराई सीजन में 15 फरवरी तक चीनी उत्पादन में 22.67% की गिरावट
उत्पादन में सबसे ज्यादा गिरावट महाराष्ट्र में
इंडयिन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) इस्मा का कहना है कि देश में चीनी के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में उत्पादन में ज्यादा गिरावट आई है। महाराष्ट्र में इस साल अब तक 43.38 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 82.98 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। कर्नाटक में चीनी का उत्पादन पिछले साल के 38.74 लाख टन के मुकाबले इस बार 30.80 लाख टन पर आ गया है। तमिलनाडु में चीनी का उत्पादन इस साल अब तक 2.60 लाख टन हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 3.85 लाख टन था।
उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन में मामूली बढ़ोतरी
देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के 63.93 लाख टन से बढ़कर 66.34 लाख टन हो गया है। गुजरात में चीनी का उत्पादन 5.95 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान उत्पादन 7.78 लाख टन था। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में इस साल चीनी का उत्पादन 3.06 लाख टन रहा है जबकि पिछले साल इस अवधि में 4.50 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चीनी का उत्पादन क्रमश: 5.08 लाख टन, 2.41 लाख टन, 3.72 लाख टन, 3.51 लाख टन और 2.76 लाख टन रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V5VCUb
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments