मार्च में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, 6 तारीख से पहले निपटा लें अपने सारे काम

नई दिल्ली। मार्च के महीने में बैंक एक दो या तीन दिन नहीं बल्कि 13 दिनों तक बंद रह सकते हैं। देश के कुछ राज्यों में यह अवकाश अलग अलग हैं। अगर मोटे तौर पर देखा जाए तो 8 मार्च से 15 मार्च तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। इस बंद के पीछे की होली का त्योहार और बैंकों की हड़ताल दोनों शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा हुआ कोई भी कम कराना है तो शुक्रवार या शनिवार तक पूरा कर सकते हैं। वैसे देश के कई हिस्सों में छोटी होली का अवकाश होता है और कुछ में नहीं। वहीं दूसरे राज्यों में कई ऐसे त्योहार होते हैं, जिनका अवकाश पूरे देश में नहीं होता है। ऐसे में आपको भी बताते हैं कि राष्ट्रीय अवकाश और स्थानीय स्तर पर मनाए जाने वाले कौन कौन से त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस के कारण ग्लोबल ट्रैवल इंडस्ट्री पर 560 बिलीयन डॉलर की मार

आरबीआई के अनुसार मार्च में बैंकों के अवकाश
01 मार्च 2020 को रविवार का अवकाश
08 मार्च को रविवार का अवकाश
10 मार्च को होली का अवकाश
14 मार्च को दूसरे शनिवार का अवकाश
15 मार्च को रविवार का अवकाश
22 मार्च को रविवार का अवकाश
28 मार्च को चौथे शनिवार का अवकाश
29 मार्च को रविवार का अवकाश

यह भी पढ़ेंः- 50 डॉलर से नीचे आया क्रूड ऑयल, पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट

स्थानीय अवकाश
06 मार्च को चपचार कुट त्यौहार का अवकाश
09 मार्च को होलिका दहन, मोहम्मद हजरत अली के मौके का अवकाश
11 मार्च को होली के त्योहार का अवकाश
25 मार्च को गुड़ी पड़वा, पहले नवरात्र का अवकाश
27 मार्च को सरहुल उत्सव का अवकाश

यह भी पढ़ेंः- चांदी की कीमतों में चार फीसदी की गिरावट, सोने की कीमतों पर भी लगा ब्रेक

11 से 13 मार्च तक रहेगी बैंकों की हड़ताल
वहीं दूसरी ओर 11 मार्च से बैंकों की हड़ताल भी शुरू हो रही है। वैसे कुछ जगहों पर त्योहार की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे, जेकिन 12 और 13 मार्च को बैंकों का कोई अवकाश नहीं था। बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉई एसोसिएशन की ओर से कॉल की गई हड़ताल की से बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी को हर पांच साल में बदला जाए। आखिरी बार 2012 में सैलरी को रिवाइज किया गया था, जिसके बाद यह रिविजन 2017 में होना था, जो अभी तक नहीं हो सका।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wXl9VO
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments