लिपस्टिक इफेक्ट से साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री की कमाई 27% बढ़ी

नई दिल्ली.लिपस्टिक इफेक्ट साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद रहा है। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री की बॉक्स ऑफिस कमाई बीते एक साल में 27 फीसदी बढ़कर 5,613 करोड़ रुपए हो गई। केयर रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक सुस्ती के बीच बॉक्स ऑफिस की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट पिछले 5 साल में 13.4 फीसदी बढ़ गई है। पिछले एक साल में एक फिल्म की औसत कमाई 15 फीसदी बढ़कर 23 करोड़ रुपए हो गई है। इस दौरान टॉप 10 फिल्मों का रेवेन्यू शेयर आधे के करीब यानी 42 फीसदी रहा। बता दें कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के वित्त वर्ष 2020 में दशक के सबसे निचले स्तर 5 फीसदी पर रहने का अनुमान है।

क्या है लिपस्टिक इफेक्ट

लिपिस्टिक इफेक्ट अर्थव्यवस्था के उस दौर को कहते हैं, जब आर्थिक सुस्ती के दौरान उपभोक्ता लग्जरी आइटम के मुकाबले कम खर्चीली चीजों पर खर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं जैसे लिपस्टिक। मतलब मंदी के दौरान उपभोक्ता घर और वाहन खरीदने के मुकाबले छोटी जरूरतों जैसे फिल्म देखने और लिपस्टिक खरीदने पर ज्यादा खर्च करना पसंद करते हैं। इसलिए इसे लिपस्टिक इफेक्ट कहते हैं।

रिपोर्ट के अहम बिंदु

  • रिपोर्ट के मुताबिक कम टिकट वाली फिल्मों के ज्यादा पसंद किए जाने से कंटेंट में सुधार हुआ है और फिल्मों पर लगने वाली जीएसटी दर (गुड्स एडं सर्विस टैक्स) को कम करने से भी फिल्म इंडस्ट्री को फायदा हुआ है।
  • हॉलीवुड फिल्म एवेंजर एंड गेम ने साल 2019 में अकेले 373 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह साल 2019 की सबसे सफल कॉमर्शियल फिल्म रही है।
  • साल 2019 में 13 बॉलीवुड फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की है, जबकि 200 करोड़ कमाई करने वाली फिल्मों की संख्या 6 है। एक साल पहले 2018 में 100 करोड़ कमाई वालसी फिल्मों की करीब 7 थी।
  • विदेशों में बॉलीवुड फिल्मों की कमाई बढ़ी है। अमिर खान स्टारर फिल्म दंगन ने तीन चौथाई कमाई करीब 1,968 करोड़ रुपए विदेशों से की है। चीन, मिडिन ईस्ट, ताइवान, हांगकांग और यूके भारतीय फिल्मों के बड़े मार्केट के तौर पर उभरे हैं।
  • अप्रैल से दिसंबर के 9 माह के दौरान टिकट की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा जीएसटी छूट की वजह से है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार औऱ कर्नाटक में टिकट प्राइस में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • आर्थिक सुस्ती के बीच भारत में ओवर द टॉप (ओटीटी) कंटेंट प्लेट जैसे नेटफ्लिक्स और हॉट स्टार से कमाई बढ़ी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्थिक सुस्ती में उपभोक्ता लग्जरी आइटम के मुकाबले कम खर्चीली चीजों पर खर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GTyWY
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments