गुरुवार को भी बाजार गिरा, सेंसेक्स 292.56 अंक नीचे गिरकर 39,596 अंक पर पहुंचा

नई दिल्ली. गुरुवार को कारोबार के शुरुआती सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 292.56 अंक नीचे गिरकर 39,596 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी 78 अंक नीचे है और वह 11,600 अंकों पर कारोबार कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के कारण निवेशक बाजार से दूर जा रहे हैं। इसके अलावा एफआईआई भी बाजार से पैसे निकाल रह हैं।
निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
यस बैंक 2.46%
टाइटन 1.01%
एनटीपीसी 0.27%
एलटी 0.19%
सन फार्मा 0.17%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
सिप्ला 2.53%
एमएंडएम 1.88%
जेएसडब्ल्यू स्टील 1.78%
विप्रो 1.67%
एचसीएल टेक 1.65


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विदेशी संस्थागत निवेशक भी भारतीय बाजारों से पैसे निकाल रहे हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a78HB6
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments