सेंसेक्स में 311 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली. शेयर बाजार में बुधवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।सेंसेक्स सुबह करीब 10 बजे 311.64 अंकों की गिरावट के साथ 39,969 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 11,710 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान हैवीवेट शेयरों जैसे रिलायंस, एचडीएफसी ट्विन्स, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दर्ज की गई। इन शेयरों में गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशकों का बाजार से पैसा निकालना रहा।

विदेशी निवेशक निकाल रहे बाजार से पैसा

ट्रेडर्स के मुताबिक चीन के बाहर भी कोरोना वायरस की फैलने के चलते ग्लोबल मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। इसकी वजह से निवेशक मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं।फॉरेने पोर्टफोलिया इनवेस्टर्स ने 2,315 करोड़ रुपए मार्केट से निकाल लिए है, जबकि घरेलू निवेशकों की तरफ बुधवार को 1,565 करोड़ रुपए के शेयर बेंचे।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
हिंदुस्तान यूनीलिवर 0.75%
एशियन पेंट्स 0.70%
डॉ रेड्‌डी 0.51%
अल्ट्राटेक सीमेंट 0.45%
पावर ग्रिड 0.30

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
सन फार्मा 2.83%
भारती एयरटेल 2.32%
टाटा मोटर्स 2.23%
हिंडाल्को 2.21%
गेल 2.11%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 11,710 अंक पर पहुंचा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VnBGfZ
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments