चीन में फैक्ट्रियों के बंद होने से देश में पैरासीटामॉल की कीमतों में 40% की बढ़ोतरी

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने का असर चीन के साथ अब भारत पर भी दिखने लगा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन से आपूर्ति बाधित होने के कारण भारत में पैरासीटामॉल दवाओं की कीमत 40 फीसदी बढ़ गई है। जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल का कहना है कि कई तरह के बैक्टीरिया इंफेक्शन में इस्तेमाल होने वाले एंटीबॉयोटिक एजीथ्रोमाइसीन की कीमतें 70 फीसदी बढ़ गई हैं। उनका कहना है कि अगर अगले महीने के पहले सप्ताह तक आपूर्ति शुरू न हुई तो फार्मा इंडस्ट्री को दवाओं के फार्मूलेशन में प्रोडक्ट्स की कमी हो जाएगी।
दुनिया में जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति के मामले में भारत सबसे बड़ा बाजार
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से चीन में हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। संक्रमण की वजह से चीन में फैक्ट्रियों को बंद किया गया है, इस कारण दुनियाभर में आपूर्ति प्रभावित हुई है। भारत जैसे कई देश कच्चे माल और इंग्रीडिएंट्स के लिए चीन के ऊपर काफी निर्भर हैं। पटेल का कहना है कि निकट भविष्य में एपीआई (एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स) की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं। दुनिया में जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति के मामले में भारत सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिकी बाजार को ड्रग्स आपूर्ति करने वाली 12 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग साइट भारत में हैं। भारत अपनी एपीआई जरूरतों का करीब 80 फीसदी तक चीन से आयात करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी बाजार को ड्रग्स आपूर्ति करने वाली 12% मैन्युफैक्चरिंग साइट भारत में हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39MyLRF
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments