शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41.85 अंक गिरा, निफ्टी भी 18.25 अंक नीचे

मुंबई. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स में 41.85 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 41,281.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी में 18.25 अंक नीचे पहुंच गया। निफ्टी 12.107.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बीएसई पर मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा 12% की तेजी देखने को मिल रही है। एजीआर मामले से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के भी शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
इंडसइंड बैंक 2.96%
इंफ्राटेल 1.64%
डॉ. रेड्‌डी 1.64%
जी एंटरटेनमेंट 1.31%
यूपीएल 1.26%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
एचडीएफसी 0.96%
कोटक बैंक 0.92%
कोल इंडिया 0.90%
सिप्ला 0.89%
हिंडाल्को 0.80%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एजीआर मामले से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के भी शेयरों में भी तेजी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38KI1pr
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments