Dainik Bhaskar Business
भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधारों का असर मामूली होगा: मूडीज
अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए घरेलू मांग का बढ़ना बेहद जरूरी
मूडीज ने कहा है कि एजेंसी के अनुमान के मुताबिक 2020 में ग्रोथ रेट 5.4% और 2021 में ग्रोथ रेट 5.8% पर रहेगी, जबकि पहले यह अनुमान 6.6% और 6.7% का था। एजेंसी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए घरेलू मांग का बढ़ना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही क्रेडिट ग्रोथ भी जरूरी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनबीएफसी के साथ बैंकों से लोन मिलने में कमी आने से पिछले एक साल में क्रेडिट ग्रोथ पर काफी असर पड़ा है।
भारतीय बैंक रेट कम करने को इच्छुक नहीं
एजेंसी का कहना है कि आरबीआई द्वारा रेट में कटौती करने के बावजदू भारतीय बैंक न तो लोन देने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं और न ही लोन दरों को ज्यादा कम करने के इच्छुक हैं। इसके परिणामस्वरूप दिसंबर 2019 में नॉन-फूड बैंक क्रेडिट ग्रोथ 7% पर रही जो एक साल पहले समान अवधि में 12.8% पर थी। कॉमर्शियल सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ की स्थिति और खराब है। दिसंबर 2019 में इंडस्ट्री की नॉमिनल क्रेडिट ग्रोथ 1.6% पर रही जबकि सर्विस सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ 6.2% रही और एग्रीकल्चर सेक्टर को क्रेडिट ग्रोथ 5.3% रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37uLF5z
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments