Petrol Diesel Price Today : IEA रिपोर्ट और Corona का क्रूड ऑयल में दबाव, पेट्रोल और डीजल स्थिर

नई दिल्ली। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी और कोरोना वायरस का दबाव एक बार फिर से क्रूड ऑयल पर दिखना शुरू हो गया है। जिसकी वजह से क्रूड ऑयल के दाम में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है। पेट्रोल की बात करें तो लगातार छठे दिन दाम स्थिर हुए हैं। जबकि डीजल की कीमत में एक दिन की कटौती के बाद स्थिरता देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल और डीजल के दाम कतने चुकाने होंगे...

यह भी पढ़ेंः- अमरीकी चुनाव का क्रूड ऑयल कनेक्शन, जानिए कैसे बदलते हैं समीकरण

पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
डीजल के दाम में एक दिन की कटौती के बाद फिर से स्थिरता देखने को मिली है। यानी आज सोमवार को डीजल के दाम रविवार वाले ही चुकाने होंगे। रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 7 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 64.70, 67.02, 67.80 और 68.32 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं, पेट्रोल का दाम चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 71.94, 74.58, 77.60 और 74.73 रुपए प्रति लीटर पर बना बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- AGR Due Case : भुगतान ना करने पर बैंक गारंटी गंवा सकती हैं टेलीकॉम कंपनियां

क्रूड ऑयल 57 डॉलर प्रति बैरल के पार
वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिलर है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम पर इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी और कोरोना वायरस का दबाव देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम एक बार फिर से 57 डॉलर से नीचे आ गए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 56.92 बैरल प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो 51.89 बैरल प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/321Pyh8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments