एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरें 0.50% तक घटाईं, अब आपके निवेश कम मिलेगा रिटर्न

बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में कटौती के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में कटौती की है। इसके पहले एसबीआई ने इससे पहले 10 मार्च को भी ब्याज दरों में कटौती की थी। शुक्रवार को ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की। फिक्स्ड डिपॉजिट पर SBI की नई दरें 28 मार्च से लागू हो गई हैं।

नई ब्याज दरें

समय ब्याज दर (प्रतिशत में) सीनियर सिटीजन
7 दिन से लेकर 45 दिन 3.50 4.00
46 दिन से लेकर 179 दिन 4.50 5.00
180 दिन से 210 दिन 5.00 5.50
211 दिन से 1 साल से कम 5.00 5.50
1 साल से 2 साल से कम अवधि 5.70 6.20
2 साल से 3 साल से कम अवधि 5.70 6.20
3 साल से 5 साल से कम अवधि 5.70 6.20
5 साल से 10 साल 5.70 620

शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की। रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके बाद ही एसबीआई ने एफडी की ब्याज दर में कटौती का एलान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI reduced FD interest rates by 0.50%, now your investment will get less return


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QRpIZ0
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments