1-2 महीने बढ़ा लॉकडाउन बढ़ा तो बंद हो जाएंगी करोड़ों MSME शॉप

नई दिल्ली : कोरोना के असर को कम करने के लिए भारत 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है । लेकिन जिस रफ्तार से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है ऐसा कहा जा रहा है कि ये लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है। हालांकि कैबिनेट सेक्रेटरी ने इस बात से इंकार किया है लेकिन लोग आगे के दिनों के बारे में सोचने लगे हैं।

दूसरे आर्थिक पैकेज से बेरोजगार भारत को राहत की उम्मीद, इसी हफ्ते हो सकता है ऐलान

इस लॉकडाउन पारियड में सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। ग्लोबल अलायंस फॉर मास इंटरप्रिन्योरशिप (GAME) के चेयरमैन रवि वेंकटेसन का कहना है कि अगर ये लॉकडाउन 1-2 महीने भी बढा तो देश में चलने वाली 69 मिलियन (6.9 करोड़) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज में से 1.7 मिलियन दुकानों पर ताला लग जाएगा।

रोजगार देने वाला सबसे बड़ा सेक्टर-

भारत में काम करने वाले लोगों में से 93 फीसदी यानी लगभग 400 मिलियन लोग मुख्त तौर पर अस्थायी सेक्टर से आते हैं जबकि करीब 93 मिलियन लोगों को सीजनल रोजगार मिलता है। इसमें एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिसे मेडिकल और पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलती है।

100 करोड़ का फंड बनाने की हो रही है तैयारी-

छोटे कारोबार को बचाने के लिए करीब ये असोसिएशन लगभग 100 मिलियन डॉलर का फंड बनाने की कोशिश कर रहा है। अगले 15 दिनों में ये फंड जारी किया जा सकता है। इसके तहत छोटे कारोबार के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Uug1ld
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments