कोरोना संकट के दौरान सरकार को हुआ 11500 करोड़ रुपए का फायदा, THDC और NEEPCO को NTPC ने खरीदा

नई दिल्ली: कोरोना संकट में जब सभी तरह से डराने वाली खबरें आ रही है ऐसे में सरकार के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल विनिवेश ( disinvestment) के जरिए सरकार को 11500 करोड़ रुपए की आय हुई है। NTPC ने सरकार के 2 उपक्रमों THDC और NEEPCO का टेकओवर कर लिया है। इसके साथ ही विनिवेश से सरकार की कुल कमाई चालू कारोबारी साल में बढ़कर 46,500 करोड़ रुपए पर हो गई है। चालू कारोबारी साल में सरकार ने विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपए कमाने का लक्ष्य रखा था।

योगी सरकार ने शुरू की money at home योजना, अकाउंट में पहुंचाए जाएंगे 1000 रुपए

इस समय ये सौदा सरकार के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। कोरोना वायरस के चलते सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का कमोबेश यही हाल है। और फिलहाल भारत सरकार अपने देश के उद्योगधंधो को बचाने के लिए राहत पैकेज पर कार्य कर रही है जिसके लिए सरकार को अतिरिक्त आय की दरकार है।

6 सवालों के जरिए जानें RBI ने आज आपको कितनी राहत दी?

टीएचडीसी में सरकार ने अपनी 74.49 फीसदी हिस्सेदारी बेची। नीपको ( NEEPCO ) में सरकार ने अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। विनिवेश से पहले टीएचडीसी (THDC ) में केंद्र की हिस्सेदारी 74.5 फीसदी थी। जबकि 25.5 फीसदी हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश सरकार के पास है। इस सौदे के बाद कल शेयर मार्केट में ntpc के शेयर्स में 3 फीसदी का उछाल देखा गया है। आपको बता दें कि विनिवेश के बाद इन दोनों कंपनियों का मैनेजमेंट भी NTPC द्वारा किया जाएगा। और जब मैनेजमेंट ट्रांसफर होता है तो ऐसे विनिवेश को रणनीतिक विनिवेश के अंतर्गत रखा जाता है । और सरकारी कंपनियों के विनिवेश का काम निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) संभालता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Um6g8K
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments