कोरोनावायरस, रेपो रेट में कटौती और बैंक मर्जर समेत ये 7 फैक्टर डाल सकते हैं बाजार पर असर

बिजनेस डेस्क. कोरोनावायरस का असर दुनियाभर के बाजार पर हुआ है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। बीते सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। कोरोना को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के चलते बाजार में स्थिरता देखने को मिली है। हालांकि, इस सप्ताह इन 8 फैक्टर से बाजार को गाइड कर सकते हैं।

1. कोरोनोवायरस के 1000 से ज्यादा केस
कोरोनावायरस के अब तक देश में 1040 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में 3 और राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मरीज मिला है। इससे पहले शनिवार रात मध्यप्रदेश में 5 नए केस (4 इंदौर, 1 उज्जैन) सामने आए। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 979 है। बताया जा रहा है कि इनमें से 86 ठीक हो चुके हैं, जबकि 25 की मौत हो चुकी है।

2. आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की
आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत यानी 75 आधार अंक की कटौती की है। लॉकडाउन के बीच हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में बाद रेपो दर को 5.15 प्रतिशत से घटाकर 4.4 प्रतिशत करने की घोषणा की गई। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रेपो दर में कमी से कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद मिलेगी। वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गई है। अब रिवर्स रेपो रेट 4 प्रतिशत होगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सीआरआर में कटौती, रेपो दर समेत अन्य कदम से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपये के बराबर अतिरिक्त नकद धन उपलब्ध होगा।


3. गरीबों की सहायता के लिए सरकार आगे
कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.7 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो पाए। इस पैकेज में 80 करोड़ गरीब लोगों को अगले तीन महीने तक 5 किलो गेहूं या चावल और दाल मुफ्त दिए जाएंगे। आशा कर्मियों, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ का 50 लाख का बीमा होगा।

4. पीएसयू बैंक मर्जर
1 अप्रैल को 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाया जा रहा है। इस तरह से कुल सरकारी बैंकों की संख्या 27 से कम होकर 12 रह जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक में ओरियेंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक का विलय किया जाएगा। केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय कर एक बैंक बनाया जा रहा है। यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय हो रहा है। इसी तरह से इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में विलय होना है। वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशिष पांडा ने बताया कि बैंकों के विलय की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी है और यह पूर्व निर्धारित तिथि से प्रभावी होगा।

5. कच्चे तेल की कीमत में कटौती
कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग घटी है। इसके साथ ही तेल उत्पादन घटाने से रूस ने मना कर दिया है, जिसके बाद सऊदी अरब ने तेल उत्पादन बढ़ाने और तेल की कीमत घटाने की एक साथ घोषणा कर दी। इन सभी कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ता ब्रेंट क्रूड 3.44 फीसदी गिरावट के साथ 36.48 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।

6. कोरोना से घटी ऑटो सेल घटी
फाडा के प्रेसिडेंट आशीष हंसराज काले के मुताबिक कोरोना वायरस फैलने के डर के चलते पिछले कई दिनों से देश के ज्यादातर वाहन डीलरशिप स्टोर बंद चल रहे हैं। इसकी वजह से वाहन बिक्री में 60 से 70 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि देशभर में मौजूदा वक्त में बीएस4 वाहनों का स्टॉक करीब 8.35 यूनिट का है, जिसकी कीमत 4,600 करोड़ रुपए है। काले ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के बीएस4 वाहनों का स्टॉक तय समय पर खत्म हो जाएगा। लेकिन दोपहिया वाहनों के स्टॉक को 31 मार्च तक खत्म करना मुश्किल होगा।

7. विदेशी मुद्रा भंडारमें 12 अरब डॉलर की कमी

20 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11.98 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 469.909 अरब डॉलर रह गया। गत सप्ताह, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.346 अरब डॉलर घटकर 481.89 अरब डॉलर रह गया था। यह पिछले छह महीनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई पहली गिरावट है। इससे पहले 20 सितंबर 2019 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी। तब यह 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 428.58 अरब डॉलर रह गया था। छह मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus updates, govt measures, FII flows among key factors that may guide Dalal Street this week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UH6rdP
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments