खाने-पीने के सामान की नहीं होगी दिक्कत, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए रेलवे ने शुरू की पार्सल वैन सेवा
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं की किल्लत को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने पार्सल वैन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इन पार्सल वैन के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। यह जानकारी रविवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
22 मार्च को बंद हो गई थी यात्री ट्रेन सेवा
22 मार्च को यात्री रेल सेवा बंद होने के साथ ही पार्सल वैन सेवा अपने आप बंद हो गई थी। इसका कारण यह था कि पार्सल वैन यात्री ट्रेनों के साथ ही लगी होती थी। इन पार्सल वैन में नष्ट होने वाले सामान, रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे सब्जी, डेरी उत्पाद और मछली जैसे सामान की आपूर्ति होती थी। अधिकारी ने कहा कि यह स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से गुवाहाटी, नई दिल्ली से मुंबई, नई दिल्ली से कल्याण, नई दिल्ली से हावड़ा, चंडीगढ़ से जयपुर और मोगा से छंगासरी रूट पर चलाई जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर अपने गांवों को चले गए हैं। इस कारण स्थानीय बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में दिक्कत हो रही है। इसी कारण से पार्सल वैन सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है।
चिह्नित रूटों पर समय पर चलेंगी पार्सल एक्सप्रेस
अधिकारी ने कहा कि यात्री ट्रेनों के बंद होने से पार्सल वैन और लोकोमोटिव पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। इस कारण यह पार्सल वैन एक्सप्रेस चिह्नित रूटों पर निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलाई जाएंगी। ट्रैक पर ट्रैफिक नहीं होने के कराण यह पार्सल तेजी से सामान की आपूर्ति करेंगी। अधिकारी ने बताया कि इन पार्सल वैन के लिए जरूरी सामान जैसे मेडिकल सप्लाई, मेडिकल उपकरण, छोटे पार्सल साइज में खाद्य पदार्थों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित डिवीजन के अधिकारियों से कहा है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर पार्सल वैन से सामाना उतारने-चढ़ाने के लिए लेबर का इंतजाम करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JplSlr
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments