Coronavirus Lockdown के बीच सोना 500 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत में भारी गिरावट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वायदा बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सोना 500 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं चांदी की कीमत में 1400 रुपए प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है जानकारों की मानें तो सुबह से विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आने से भारतीय वायदा बाजार की कीमतों में असर देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी मौजूदा समस में सोना और चांदी किस स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus के डर से भारत में 10 रुपए प्रति लीटर से भी सस्ता होगा क्रूड ऑयल!

सोना 500 रुपए तक हुआ सस्ता
एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे को आधार मानें तो पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 1.162 फीसदी या 505 रुपए की गिरावट के साथ 43040.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा हैं। वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 0.71 फीसदी या 311 रुपए की गिरावट के साथ 43260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- coronavirus s का शेयर बाजार में बढ़ा खौफ, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे

चांदी की कीमत में 1400 रुपए से ज्यादा की गिरावट
अगर बात चांदी के वायदा की कीमतों की बात करें तो सोमवार सुबह से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 का चांदी का वायदा भाव दोपहर 12 बजे 3.56 फीसदी या 1456 रुपए की गिरावट के साथ 39438 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर दोपहर 12 बजे 30 अप्रैल 2020 का चांदी का वायदा भाव 3.59 फीसदी या 1468 रुपए की गिरावट के साथ 39,470 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: ना मिली मदद तो 6 महीने में देश की 30 फीसदी रिटेल शाॅप्स हाे जाएंगी बंद

विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट
विदेशी बाजारों की बात करें तो सोमवार सुबह सोने का हाजिर भाव 0.67 फीसदी या 10.86 डॉलर की गिरावट के साथ 1617.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 3.30 फीसदी या 0.48 डॉलर की गिरावट के साथ 13.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

खुदरा बाजार बंद, वायदा बाजारों का समय बदला
कोरोना वायरस की वजह से किए लॉकडाउन पूरे देश के सर्राफा खुदरा बाजार पहले से ही बंद है। वहीं कमोडिटी मार्केट को भी हिला कर रख दिया है। 30 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कमोडिटी बाजार के समय में बदलाव हो गया है। सेबी की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार अब कमोडिटी बाजार का समय घटकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। पहले यह सुबह 9 से रात 11 बजे तक होता था। दूसरी ओर शेयर बाजार के खुलने और बंद होने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WSx4z5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments