आप भी करना चाहते हैं SBI Cards के IPO से कमाई, जान लें यह जरूरी बातें
नई दिल्ली। एसबीआई काड्र्स एंड पेंमेंट सर्विसेज का आईपीओ 2 मार्च यानी आज खुल गया है। जिसमें शामिल होकर आप ज्यादा से ज्यादा रुपया कमा सकते हैं। खास बात ये है कि एसबीआई काड्र्स एंड पेमेंट सर्विसेज देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट कार्ड यूनिट है। जो देश में क्रेडिट कार्ड जारी में एचडीएफसी के बाद दूसरे नंबर पर है। एसबीआई काड्र्स भारत में मार्केट शेयर 18 फीसदी है। एचडीएफसी 25 फीसदी के साथ पहले नंबर पर आता है।
एसबीआई काड्र्स इस आईपीओ के माध्यम से 10,350 करोड़ रुपए जुटाने की योजना में है। इसलिए कंपनी 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी कर रही है। आइपीओ में कुल 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश हो रही है। यह आईपीओ पांच मार्च को बंद भी हो जाएगा। अगर आपको भी एसबीआई काड्र्स के जरिए कमाई करने का मन है तो उससे पहले इन बातों को जान लेना काफी जरूरी है।
यह भी पढ़ेंः- भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, रिलायंस के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल
आईपीओ से जुड़ी खास बातें...
- आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 750-755 रुपए का प्राइस बैंड तय हुआ है।
- एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए रखी गई है।
- आईपीओ में 19 शेयरों का एक मार्केट लॉट है। न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
- इस तरह प्राइस बैंड की उंची कीमत के अनुसार, निवेशकों को एक लॉट के 14,345 रुपए चुकाने होंगे।
- एसबीआई काड्र्स आईपीओ में 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी कर रहा है। जिसके तहत 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए पेशकश की जा रही है।
- आईपीओ में कुल 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की बिक्री में से एसबीआई के 37,293,371 शेयर और कार्लाइल ग्रुप के 93,233,427 शेयर शामिल हैं।
- आईपीओ में 18.65 लाख शेयर एसबीआई काड्र्स के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर एसबीआई के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं।
- आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, क्यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर और आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर रखे गए हैं।
- कंपनी के कर्मचारियों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38cQcdg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments