लॉकडाउन से ऑनलाइन एजुकेशन इंडस्ट्री को मिला बड़ा बूस्ट, ई-लर्निंग क्लासेस के रजिस्ट्रेशन में 100 गुना की हुई बढ़ोतरी
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन इंडस्ट्री को काफी फायदा मिला है। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज के रजिस्ट्रेशन में करीब 100 गुना का इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस तरह के आंकड़े कई संस्थानों को ऑनलाइन एजुकेशन की दिशा में प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन की दिशा में इनोवेशन को बल दे रहे हैं। मौजूदा वक्त में दाखिला से लेकर लिखित परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं। इस तरह के इनोवेशन आने वाले दिनों में एजुकेशन सेक्टर में नए तरह के ट्रेंड लेकर आ सकते हैं।
- लीडिंग मार्केट रिसर्च एंड एनालिसिस कंपनी Velocity MR के नए शोध के मुताबिक 72 फीसदी भारतीय पुरानी क्लास रूम ट्रेनिंग की बजाय ऑनलाइन ई-लर्निंग को पसंद कर रहे हैं। भारतीय डेमोग्राफी भी ऑनलाइन लर्निंग को सपोर्ट करती है। जैसा कि मालूम है कि भारत बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स रुरल या सेमी अर्बन इलाकों से आते हैं, जहां शिक्षण संस्थान जैसे स्कूल, कालेज नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस के लिए तैयारी होने वाला इंफ्रास्ट्र्क्चर आने वाले दिनों में भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।
Byjus ऑनलाइन लर्निंग एप BYJU's का लोकप्रिय ऐप है. देशभर में कई स्टूडेंट्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. लॉकडाउन में पढ़ाई करने के लिए ये ऐप काफी फायदेमंद है। BYJU's Learning App और Disney-BYJU's Early Learn दोनों को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। BYJ’S के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मृणा मोहित ने कहा कि कोविड-19 के चलते कंपनी से शुरुआती मार्च से अप्रैल अंत के लिए अपनी सर्विस को मुफ्त कर दिया है। Unacademy इस प्लेटफॉर्म पर करीब एक लाख लाइव क्लासेस मौजूद हैं। इसमें से करीब 25 हजार फ्री लाइव क्लासेस हैं। Unacademy के सीईओ एंड फाउंडर गौरव मुंजाल ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में इस प्लेटफॉर्म पर फ्री लाइव क्लासेस वॉचिंग में 3 गुना का इजाफा देखा गया है।
IIM, Sambalpur
आईआईएम संभलपुर के स्टूडेंट्स रोजाना जूम साफ्टवेयर की मदद से वीडियो कॉलिंग के जरिए कनेक्ट हो रहे हैं। आईआईटी संभलपुर देश का पहला आईआईएम बन गया है, जो सारा एडमिशन प्रासेस ऑनलाइन कर रहा है। जबकि लिखित परीक्षाएं थर्ड पार्टी ऑनलाइन सिस्टम से हो रही हैं।
Impartus Innovations
इसे तीन आईआईटीएन ने शुरू किया था, जो कि एक वीडियो प्लेटफॉर्म है। इसे ऑनलाइन लाइव क्लासेस के हिसाब से डिजाइन किया गया है. Impartus Innovation के सीईओ और फाउंडर अमित माहेनसरिया ने कहा कि हमने इसके रोजाना के इस्तेमाल में 10 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि बीते 4 हफ्तों में इससे करीब 80 से ज्यादा संस्थान, 40 हजार टीचर और 5 लाख स्टूडेंट्स जुड़े हैं।
Oliveboard Oliveboard के को-फाउंडर और सीईओ ने अभिषेक पाटिल ने कहा कि वो घर पर फ्री में सभी बैंकिंग एक्जाम के लिए कोचिंग उपलब्ध कराते हैं।
Tutorip
यह एक ऑनलाइन क्लासरूम पोर्टल है, जिसे जनवरी 2019 में शुरू किया गया था। जनवरी 2020 तक इससे करीब 657 टीचर जुड़ गए थे।
Avanti
ऑनलाइन एजूकेशन प्लेटफॉर्म अवंती पर रोजाना गणित और साइंज की पढ़ाई की जाती है। अवंती के को-फाउंडर अक्षय सक्सेना ने कहा कि कोविड-19 की वजह से करीब रोजाना 2000 नए स्टूडेंट्स जुड़ रहे हैं।
Imarticus Learning Imarticus Learning के प्रबंध निदेशक निखिल बर्षिकर कहते हैं कि पिछली तिमाही की तुलना में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन में एडमिशन लेने वालों की संख्या में 52% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xmzsUB
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments