वित्तीय संकट से निपटने के लिए पर्सनल लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, एसबीआई 10.55% ब्याज दर पर दे रहा लोन

कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है ऐसे समय में इमरजेंसी आने पर आपको अचानक पैसों की जरुरत पड़ सकती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन इस बेहतर उपाय हो सकता है। लेकिन पर्सनल लोन लेन से पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है। लोन राशि और ब्याज दर आपकी आय, ऋण, री-पेमेंट क्षमता जैसी बातों पर निर्भर करती है। हम आपको बता रहे हैं वर्तमान में अलग-अलग बैंकों में पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट्स क्या है।

ये हैं अप्रैल की पर्सनल लोन ब्याज दरें

बैंक

ब्याज दर (%) कितना लोन मिल सकता है (रु) प्रोसेसिंग फी (टैक्स समेत)
आईडीबीआई बैंक 12-13.50 50,000 -10 लाख लोन राशि की 1 फीसदी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 12.70- 13.70 50,000 -5 लाख लोन राशि की 0.50 फीसदी
इंडियन बैंक 11.05 50,000 -5 लाख लोन राशि की 0.51 फीसदी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

10.55- 16.60 50,000 -15 लाख लोन राशि की 1 फीसदी

इलाहाबाद बैंक

12.15- 12.65 50,000 -7.5 लाख लोन राशि की 1.06 फीसदी

कॉर्पोरेशन बैंक

12.95- 13.95 1 -2.5 लाख लोन राशि की 1.50 फीसदी

एचडीएफसीबैंक

10.70- 22.00 50,000 -75लाख लोन राशि की 2.50 फीसदी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

10.85-11.85 50,000 -10 लाख लोन राशि की 1 फीसदी

येस बैंक

10.99- 20.00 2- 20लाख लोन राशि की 2.50 फीसदी

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

10.99-16.00 1- 40लाख लोन राशि की 2 फीसदी

सिंडिकेट बैंक

13.40- 13.65 50,000 -2 लाख लोन राशि की 0.50 फीसदी

इंडियन ओवरसीज बैंक

11.75- 15.25 50,000-15लाख लोन राशि की 0.75 फीसदी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोन राशि और ब्याज दर आपकी आय, ऋण, री-पेमेंट क्षमता जैसी बातों पर निर्भर करती है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3efF6Im
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments