लॉकडाउन से बढ़ी आर्थिक दिक्कतें, 11 दिनों में 4 लाख पीएफधारकों ने पैसे निकालने के लिए किया आवेदन

कोविड-19 के चलते देश भर में लॉकडाउन से अब लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। आर्थिक परेशान झेल रहे लोगों ने अब इससे निपटने के लिए अपने प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) के पैसे का सहारा लेना शुरू कर दिया है और पिछले 11 दिनों में 4 लाख लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। लॉकडाउन में ईपीएफओ को निकासी के रिकॉर्ड आवेदन मिले हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है जिसके आगे बढ़ने की पूरी संभावना है।ऐसे में लोग भविष्य में खर्चे के लिए अभी से उसकी तैयारी कर रहे हैं।

दिल्ली, मुंबई, पुणे से सबसे ज्यादा क्लेम

ईपीएफओ के आंकड़ों के मुताबिक पीएफ फंड से पैसे निकालने की होड़ मच गई है। सिर्फ 11 दिनों में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने ईपीएफओ के पास 3 महीने की सैलरी निकालने का आवेदन डाला है। लोगों में पीएफ फंड से 3 महीने की सैलरी निकालने की होड़ मच गई है। इस बीच ईपीएफओ ने करीब 1.37 लाख क्लेम का निपटारा किया है। अबतक करीब 238 करोड़ रुपये सब्सक्राइबरों के खाते में डाले गए हैं। दिल्ली, मुंबई, पुणे से सबसे ज्यादा क्लेम मिले हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये 72 घंटे में क्लेम का निपटारा हो रहा है।


72 घंटे में क्लेम का होगा निपटारा

सरकार ने लॉकडाउन में पीएफ होल्डर के लिए जो घोषणा की है, उसके मुताबिक 72 घंटे में किसी क्लेम के निपटारे के लिए केवाईसी पूरा होना जरूरी है। आप आधार के जरिये ऑनलाइन केवाईसी पूरा कर सकते हैं। इस बीच ईपीएफओ ने कहा है किकोविड-19 से संबंधित दावों के आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है । यदि आपने पहले किसी अन्य दावे के लिए आवेदन किया है जिसका अब तक निपटान नहीं हुआ है तो भी आप जल्द राहत हेतु कोविड 19 के अंतर्गत ऑनलाईन दावा फाईल कर सकते हैं। हम अन्य दावों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं किंतु लॉकडाउन के कारण निपटान पर प्रभाव पड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XnU9dj
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments