कोरोना, आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा, पिछले सप्ताह रही थी 13 फीसदी की तेजी
घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह करीब 13 फीसदी की तेजी रही और आने वाले सप्ताह में कोरोनावायरस ‘कोविड-19’ की स्थिति के साथ ही खुदरा तथा थोक महंगाई के आंकड़ों से बाजार को दिशा मिलेगी। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बीच उद्योगों को सरकार से और राहत की उम्मीद है। वहीं, लॉकडाउन आगे बढ़ाने या न बढ़ाने के फैसले पर भी निवेशकों की नजर होगी। पूरे देश में लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ था। मार्च के महंगाई के आंकड़े इस सप्ताह जारी होने वाले हैं। इनसे यह भी पता चलेगा कि जरूरी सामानों के कीमतों की क्या स्थिति है। हालांकि मार्च महीने में लॉकडाउन सिर्फ अंतिम सप्ताह ही रहा था।
बीते सप्ताह तीन दिन हुआ था कारोबार
बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 3,568.67 अंक यानी 12.93 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 31,159.62 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,028.10 अंक यानी 12.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,111.90 अंक पर पहुंच गया। सोमवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बाजार में अवकाश रहा। शेष तीन दिन में मंगलवार और गुरुवार को अच्छी मजबूती देखी गई जबकि बुधवार को मामूली गिरावट आई। मझोली और छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 11.31 फीसदी की तेजी के साथ 11,374.35 अंक पर और स्मॉलकैप 9.40 प्रतिशत चढ़कर 10,293.75 अंक पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह ऑटो, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में जबरदस्त तेजी रही
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे। वाहन और बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखी गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सर्वाधिक 35.71 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में रहे। मारुति सुजुकी में 32.50 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 25.93 और बजाज ऑटो में 19.72 प्रतिशत का उछाल आया। एक्सिस बैंक के शेयर 26.4 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के 26.24, आईसीआईसीआई बैंक के 19.60, बजाज फाइनेंस के 15.55, एचडीएफसी बैंक के 13.62, एचडीएफसी के 13.51, कोटक महिंद्रा बैंक के 12 और भारतीय स्टेट बैंक के 6.92 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में रहे।
इन कंपनियों के शेयरों में भी रही तेजी
दवा कंपनी सनफार्मा के शेयर 21.10 फीसदी चढ़े। टाइटन में 17.70, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 15.79, भारती एयरटेल में 15.36, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 13.08, नेस्ले इंडिया में 11.17, अल्ट्राटेक में 10.73, ओएनजीसी में 10.67, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 10.19, एनटीपीसी में 9.57, इंफोसिस में 8.91, एशियन पेंट्स में 8.62, टीसीएस में 6.74, पावरग्रिड में 5.05, एलएंडटी में 4.84, टेक महिंद्रा में 4.71 और आईटीसी में 4.26 प्रतिशत की मजबूती देखी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39VOE8g
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments