2000 रु/10 ग्राम के उछाल के साथ सोने ने बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड, वैश्विक बाजारों में तेजी का दिखा असर
वैश्विक बाजारों में आई तेजी का असर मंगलवार को भारत के वायदा बाजार में भी दिखा और सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तक का उछाल देखा गया। इस उछाल के साथ सोने ने वायदा बाजार में 45,724 रुपए प्रति दस ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सोने का ऑल टाइम हाई स्तर 45,361 रुपए प्रति दस ग्राम था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सुबह 9.47 बजे सोने का जून का वायदा भाव 3.15 फीसदी या 1378 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 45,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। सोमवार को अवकाश के कारण भारत के कमोडिटी डेरेटिव बाजार बंद थे।
चांदी की कीमत में 5 फीसदी तक का उछाल
वैश्विक बाजारों की तेजी का असर चांदी के वायदा भाव में भी दिखा है। एमसीएक्स में शुरुआती कारोबार में चांदी 5 फीसदी के उछाल के साथ 43,345 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। सुबह 9.57 बजे चांदी का मई का वायदा भाव 5.23 फीसदी यानी 2157 रुपए की तेजी के साथ 43380 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स में चांदी का ऑल टाइम हाई प्राइस 50,123 रुपए प्रति किलो है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में चार सप्ताह तक लगातार तेजी के बाद मंगलवार को सोना का स्पॉट प्राइस 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1675.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। पिछले सत्र में सोना की कीमत में करीब 3 फीसदी तक का उछाल देखा गया था।
कोरोना से निपटने के लिए किए गए उपायों से आई तेजी
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रकोप से मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है, जिससे महंगी धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है। अनुज गुप्ता का कहना है कि निवेश के सुरक्षित साधन के रूप में सोना के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से इसके भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हाजिर बाजार बीते दो सप्ताह से बंद है।
भारतीय शेयर बाजारों में भी दिखी तेजी
वैश्विक बाजारों में रही तेजी के कारण तीन दिन की छुट्टी के बाद आज सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 1224 अंक और निफ्टी 362 पॉइंट ऊपर खुले। इससे पहले शुक्रवार, 3 अप्रैल को बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 591.07 अंक या 2.09% नीचे 27,674.24 पर और निफ्टी 170.00 पॉइंट या 2.06% नीचे 8,083.80 का करोबार खत्म किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c1Dikj
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments