माइक्रोसॉफ्ट को 2020 की तीसरी तिमाही में 81 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा, यह पिछले साल से 22% ज्यादा

दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कुल कमाई 35 बिलियन डॉलर (करीब 2.6 लाख करोड़ रुपए) रही है। इसमें वार्षिक आधार पर पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के अनुसार, तीसरी तिमाही में 10.8 बिलियन डॉलर (करीब 81 हजार करोड़ रुपए) का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों के वर्क एंड लर्न फ्रॉम होम पर शिफ्ट होने के कारण उसके क्लाउड प्लेटफॉर्म एज्यूर की ग्रोथ और कमाई तेजी से बढ़ी है। इसका फायदा कंपनी को मिला है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि तिमाही के अंतिम कुछ हफ्तों में लाइसेंस ट्रांजेक्शन और लिंक्डइन पर विज्ञापन में कमी देखी गई है।

दो साल का संभावित डिजिटल बदलाव दो महीनों में दिखा: सत्या नडेला
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि हमने डिजिटल वर्ल्ड में दो साल में होने वाला बदलाव दो महीने में ही देख लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम दूर बैठकर काम कर रही हैं। हम अपने दुनियाभर के ग्राहकों के लिए लगातार कार्य करते हुए उन्हें अपना कारोबार चालू रखने में मदद कर रहे हैं। नडेला ने कहा कि हमारा टिकाऊ कारोबारी मॉडल, डावर्सिफाइड पोर्टफोलियो और सुरक्षित तकनीक हमें आगे बढ़ाने के लिए काफी मददगार है। नडेला ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी के कुल रेवेन्यू पर कोविड-19 का न्यूनतम असर पड़ा है। बुधवार को तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे आने के कुछ घंटों बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

तीसरी तिमाही के नतीजों की खास बातें

  • प्रोडक्टिविटी एंड बिजनेस प्रोसेस सेगमेंट में 11.7 बिलियन डॉलर की आय रही। इसमें 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
  • ऑफिस कमर्शियल प्रोडकट्स एंड क्लाउड सर्विसेसज रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़ा।
  • ऑफिस 365 कमर्शियल रेवेन्यू ग्रोथ 25 फीसदी रही।
  • ऑफिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एंड क्लाउड सर्विसेज रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़ा। ऑफिस 365 के 3.96 करोड़ सब्सक्राइबर हुए।
  • कमर्शियल क्लाउड से 13.3 बिलियन का रेवेन्यू मिला। इसमें वार्षिक आधार पर 39 फीसदी की बढ़ोतरी।
  • लिंक्डइन के रेवेन्यू में 21 फीसदी की बढ़ोतरी।
  • पर्सनल कम्प्यूटिंग में राजस्व 11 बिलियन रहा। इसमें 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रोसॉफ्ट दुनिया के अधिकांश देशों में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। कोरोनावायरस के कारण वर्क फ्रॉम होम बढ़ने के कंपनी को फायदा मिला है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VQd67h
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments