28 रुपए के निवेश से आपको होगा 4 लाख का फायदा, लेकिन आधार कार्ड वाले ही कर सकते हैं निवेश

नई दिल्ली : हर इंसान निवेश करते टाइम एक बार एलआईसी के प्लान्स के बारे में जरूर पता करता है। दरअसल LIC ने हर किसी के लिए उसकी जरूरत के हिसाब से पॉलिसीज प्लान की है। लेकिन आज जिस पॉलिसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसके अन्तर्गत आपको हर दिन मात्र 28 रुपए का निवेश करना है। लेकिन इस पॉलिसी की एक शर्त है कि इसमें सिर्फ वही लोग निवेश कर सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड ( Aadhar Card ) हो ।

हम बात कर रहे हैं लो प्रीमियम (low premium ) पॉलिसी आधार स्तंभ की । इस पॉलिसी को 8 साल से 55 साल के उम्र वाला कोई भी इंसान ले सकता है। प्लान के लिए न्यूनतम सम एश्योर्ड 75,000 रुपए और अधिकतम सम एश्योर्ड 3,00,000 रुपए निर्धारित है। इसके लिए आपको हर दिन इस पॉलिसी में सिर्फ 28 रुपये का निवेश करना होगा । जिससे कि आपको करीब 4 लाख रुपये मिल सकते हैं। 5 साल लगातार इंवेस्ट करने पर आपको लॉयल्टी इंसेटिव्स भी मिलेंगे।

युवाओं के लिए बेस्ट है ये स्कीम, 27 रुपए रोज के निवेश से मिलेगा 10 लाख का फायदा

इस पॉलिसी की अच्छी बात ये भी है कि इसमें पॉलिसी होल्डर को डेथ बेनेफिट भी दिया जाता है। यानि अगर बीमाधारक पॉलिसी खरीदने के पहले 5 साल में किसी अनहोनी का शिकार हो जाता है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का भुगतान किया जाता है। वहीं अगर पालिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के पांच साल के बाद होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का 105% और लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है।

चलिए अब आपको हम बताते हैं कि 28 रुपए के लिहाज से कितना पैसा देना होगा । माना कि आपने 8 साल की उम्र में ये पॉलिसी ली तो आपको ये पॉलिसी 20 साल के लिए लेनी होगी । और आपका अश्योर्ड सम 3 लाख रूपए होगा। अब आपको बताते हैं कि पहले साल आपको कितना पैसा देना होगा। टैक्स के साथ

वार्षिक: 10541 (10087 + 454)

अर्धवार्षिक: 5327 (5098 + 229)

त्रैमासिक: 2692 (2576 + 116)

मंथली: 898 (859 + 39) वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 28

पहले साल का प्रीमियम सबसे ज्यादा होगा क्योंकि इसके बाद आपके टैक्स में कटौती हो जाती है। मैच्योरिटी पर आपको 97000 का लॉयल्टी एडीशन भी मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jzt0vV
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments