लॉकडाउन के बीच आंध्रा से दिल्ली के बीच चल रही रेलवे की स्पेशल मिल्क ट्रेन, 3 लाख लीटर दूध, 23 टन आम और तरबूज हो रहा सप्लाई

लाॅकडाउन के दौरान दूध की पैनिक बाईंग को देखते हुए भारतीय रेल खास ट्रेन 'दूध दूरंतों स्पेशल' शुरू कर दी है। कोरोना लॉकडाउन के बीच देश में दूध की आपूर्ति पूरा करने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों के माध्यम से देश के दूध उत्पादक केंद्रों से दूध परिवहन करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत, दक्षिण भारत से सुपर फास्ट ट्रेन 'दूध दुरंतो स्पेशल' देश के अन्य हिस्सों के लिए चलाई जा रही हैं। यह स्पेशल ट्रेन आज सुबह 8 बजे रेनिंगुन्टा (आंध्र प्रदेश) से निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए रवाना हुई है। छह मिल्क टैंकरों की एक विशेष ट्रेन आज शाम 05:40 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दूध टर्मिनल पर पहुंच रही है। इन टैंकरों में करीब ढाई लाख लीटर गाय का दूध भरा है।


ट्रेन में अन्य जरूरी सामान भी
ढाई लाख लीटर दूध और 23-23 टन आम और तरबूज से लदे दूध को दक्षिण मध्य रेलवे से दुरंतो स्पेशल दिल्ली भेजा गया। यह दूध दुरंतो स्पेशल ट्रेन रविवार को शाम करीब 6.45 बजे नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर आएगी। इस विशेष ट्रेन रेक में 2.40 लाख लीटर दूध से भरे 6 टैंकर शामिल हैं, इसके अलावा दो पार्सल वैन हैं जिनमें 23 टन आम और 23 टन तरबूज हैं।


रास्ते में दूध स्पेशल ट्रेन के पांच स्टॉपेज
रेल अधिकारियों का कहना है कि दूध दुरंतो स्पेशल शनिवार सुबह आठ बजे रेनीगुंटा से रवाना हुई है। रास्ते में यह गाड़ी क्रू चेंजिंग के लिए गुंतकल, सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर और झांसी स्टेशनों पर रूकती हुई शाम में करीब पौने छह बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है। वापसी में भी यह गाड़ी इन्हीं स्टेशनों पर रुकती हुई रेनीगुंटा पहुंच जाएगी। निजामुद्दीन में पहले से ही दूध टर्मिनल बना हुआ है, जहां से दूध सड़क पर चलने वाले टैंकर में ट्रांसफर कर दिया जाता है और वह फिर प्लांट में पहुंच जाता है।


मदर डायरी ने दिल्ली-एनसीआर में 25 अस्थाई कियोस्क खोले हैं
लाॅकडाउन के बीच मदर डेयरी ने लोगों की सुविधा के लिए पूरे दिल्ली-एनसीआर में 25 अस्थाई कियोस्क खोले हैं। अगर लोगों की तरफ से और मांग आएगी तो और कियोस्क खोले जाएंगे। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि, 'दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों और स्थानीय लोगों ने मदर डेयरी से कंपनी के उत्पादों को मुहैया करवाने हेतू बूथ स्थापित करने का आग्रह किया था। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने विभिन्न इलाकों में अस्थाई कियोस्क खोल कर दूध व अन्य उत्पादों की सुचारू सप्लाई को सुनिश्चित किया है।' प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपनी पूरी क्षमता के साथ स्थानीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। मौजूदा समय में हम अपने 850 बूथों और लगभग 30 हजार रिटेल दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से लगभग 30 लाख लीटर प्रति दिन दूध की बिक्री कर रहे हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
corona ; lockdown ; railway ; Railway's special milk train running between Andhra and Delhi between lockdown, 3 lakh liters of milk, 23 tonnes of mango and watermelon supplies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aKGd0O
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments