आप भी अपने ईपीएफ खाते से निकालना चाहते हैं 3 महीने की सैलरी, तो इसके लिए करें ऑनलाइन अप्लाय
कोरोनावायरस से जिन लोगों की इनकम पर असर पड़ा है, वे अपने प्रोविडेंट फंड से 3 महीने की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं। यह पैसा आपको वापस नहीं करना होगा। केंद्र सरकार के अनुसार तीन महीने की सैलरी या अपने कॉन्ट्रिब्यूशन का 75 फीसदी (जो भी कम हो) आप निकाल सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ सदस्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम बता रहे हैं कि आप कैसे पता करें कि आप इसके पात्र हैं या नहीं और अगर हैं तो पैसे कैसे निकल सकते हैं।
कैसे पता करें कि आप पात्र हैं या नहीं?
- आपको सबसे पहले EPFO की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.phpपर जाएं।
- यहां आपको 'सर्विसेज' टैब पर स्क्रॉलडाउन कर 'फॉर इम्प्लॉईज' पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा।
- इसमें 'सर्विसेज' के तहत आपको कई विकल्प दिखेंगे। इनमें से आपको 'मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी)' पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। यहां आपको 'न्यू' हाइलाइटेड दिखेगा। उसके डीटेल्स जानने के लिए आप क्लिक कर सकते हैं।
- इस फॉर्म को जरूर पढ़ें। इससे आपको पता चलेगा आप पीएफ खाते से 3 महीने की सैलरी के बराबर रकम निकालने के लिए पात्र हैं भी या नहीं।
इन आसान स्टेप्स के जरिए निकाल सकते हैं पीएफ-
- पीएफ निकालने के लिए कर्मचारी को सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2l8mi4m पर लॉगइन करना पड़ेगा।
- वेबसाइट खुलते ही आपको राइट साइड पर यूएएन और पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा। जिसके बाद साइन इन पर क्लिक करें।
- खोले गए पेज पर, आप पेज के दाईं ओर कर्मचारी प्रोफ़ाइल देख सकते हैं। अब 'मैनेज' टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से केवाईसी चुनें।
- अगले पेज पर Services ऑनलाइन सेवाओं के टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन सूची से Form (फॉर्म -31,19,10सी और 10डी) का चयन करें।
- आप मेंबर की डिटेल्स यहाँ देख सकते हैं। अब वैरिफाई करने के लिए और 'हां' पर अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करें।
- अगले पेज पर फॉर्म नंबर 31 का चयन करें। इसके बाद आपको यहां ‘I want to apply for’ लिखा हुआ आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘Proceed for online claim’ पर क्लिक करें।
ऑनलाइन क्लेम के लिए कुछ शर्तें
- UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए।
- आपका वेरिफाइड आधार यूएएन के साथ लिंक्ड होना चाहिए।
- IFSC कोड के साथ बैंक खाता यूएएन के साथ लिंक होना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34i5Qnl
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments