अटल पेंशन योजना में अब 30 जून तक ऑटो डेबिट नहीं होगा अंशदान, 30 सितंबर तक भर सकेंगे किस्त
कोरोनावायरस से कारण देश में लॉकडाउन में अंसगठित क्षेत्र के कामगारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (पीएफआरडीए) ने लोगों को राहत दी है। इसके तहत अटल पेंशन योजना में अब 30 जून 2020 तक अंशदान अपने आप (ऑटो डेबिट) नहीं कटेगा। भारत सरकार के खास स्कीम अटल पेंशन योजना में करीब 2.23 करोड़ अंशधारक हैं। इसमें ज्यादातर संख्या असंगठित क्षेत्र के कामगारों की है। इसमें अंशदान कैश या नगदी की जगह ऑटो डेबिट के जरिए की जाती है।
30 सितंबर तक योगदान चुकाने पर ब्याज नहीं
पीएफआरडीए के सर्कुलर के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान टाले गए अंशदान का योगदान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 के बीच किया जा सकता है। अंशधारकों को कोई पेनाल्टी स्वरूप ब्याज भी नहीं देना है। आमतौर पर 1 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का योगदान भी साथ में किया जाए।
इस योजना के तहत मिलती है 5 हजार रुपए महीना पेंशन
अटल पेंशन योजना में निवेशक हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए 60 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं. पेंशन पूरी तरह टैक्स योग्य है।18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है।
एलआईसी ने भी दिया 30 दिन का अतिरिक्त समय
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है। कंपनी ने कोविड-19 महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के मद्देनजर पॉलिसीधारकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। एलआईसी ने कहा कि फरवरी के प्रीमियम के लिए दिया गया अतिरिक्त समय 22 मार्च को खत्म होने के बाद इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। बयान में कहा गया है कि एलआईसी के बीमाधारक बिना सेवा शुल्क के एलआईसी डिजिटल पेमेंट विकल्प के जरिये प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34AXIOY
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments