एयर इंडिया का ऐलान, 30 अप्रैल तक नहीं कर सकेंगे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग
21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन है। इस कारण 14 अप्रैल तक सभी एयरलाइंस कम्पनियों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बन्द कर दी है। वहीं ट्रेन, मेट्रो, बस समेत सभी आवागमन की सुविधाएं बंद है। लॉकडाउन को और आगे बढ़ाए जाने की आशंकाओं को सरकार ने खारिज किया था, लेकिन एयर इंडिया के शुक्रवार के एक बयान से इन आशंकाओं को बल मिल रहा है। सरकारी एयरलाइंस कंपनी ने शुक्रवार देर रात बयान जारी कर कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी घरेलू तथा अतंराष्ट्रीय रूट्स के लिए टिकटों की बुकिंग बंद रहेगी।
30 अप्रैल तक कोई बुकिंग नहीं
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि 30 अप्रैल तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद के सरकार के निर्णय का हम इंतजार कर रहे हैं।
ट्रेन की बुकिंग शुरू है
बता दें कि ट्रेन की यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी है। रेलवे के मुताबिक ट्रेन के लिए बुकिंग बंद हुई ही नहीं थी सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग पर रोक लगी है, ऑनलाइन बुकिंग जारी है। 14 अप्रैल के बाद ट्रेन के चलाए जाने की संभावना है। हालाकिं वायरस के डर के कारण रेल टिकट की बुकिंग 20 फीसदी से ऊपर नहीं हो रही है। तेजस समेत कुछ ट्रेनों के लिए बुकिंग्स मिलें हैं। रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आगामी 15 अप्रैल की ई-टिकट की बुकिंग लगभग दो लाख हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UGklOx
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments