सेंसेक्स 365 अंक और निफ्टी 103 पॉइंट नीचे खुले; मंगलवार को डाउ जोंस 0.12% और एसएंडपी 0.33% गिरावट के साथ नीचे रहे

मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़त तक पहुंचने वाले बाजार आज गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 365 अंक नीचे और निफ्टी 103 पॉइंट नीचे खुले। हालांकि, शुरुआती ट्रेडिंग के 15 मिनट के बाद ही बाजार में बढ़त दिखने लगी।अभी सेंसेक्स 439.32 अंक ऊपर 30,456.80 पर और निफ्टी 154.05 पॉइंट ऊपर 8,946.25 पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार, 7 अप्रैल को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 2476.26 अंक या 8.97% ऊपर 30,067.21 पर और निफ्टी 708.40 पॉइंट या 8.76% ऊपर 8,792.20 का करोबार किया था। 10 साल में ये किसी भी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी भी थी।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
इंडसइंड बैंक 2.59
एक्सिस बैंक 3.65
HDFC बैंक 1.19
कोटक बैंक 1.13
SBI बैंक 1.48
RBL बैंक 3.44
सिटी यूनियन 1.83

अमेरिका और चीन के बाजार गिरावट के साथ बंद
सोमवार को 7 फीसदी से ज्यादा बढ़त मिलने वाले अमेरिकी बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। डाउ जोंस 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 26.13 अंक नीचे 22,653.90 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 25.98 अंक नीचे 7,887.26 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 4.27 पॉइंट नीचे 2,659.41 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 8.54 पॉइंट नीचे 2,812.22 पर बंद हुआ।

अमेरिका में 10 हजार के पार हुआ कोरोना से मरने वालों की संख्या
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसी लेकर भी निवेशक घबराएं हुए हैं। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 68 हजार के पार पहुंच चुकी है और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। व्हाइट हाउस के अधिकारी डेबोराह बीरक्स ने पिछले मंगलवार को कहा था कि अगर देश में सोशल डिस्टेंसिंग बना रहता है तो भी कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख से दो लाख 40 हजार तक हो सकती है।

09:48 AM बीएसई सेंसेक्स ऑटो सेक्टर की सभी कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; अशोक लेलैंड के शेयरों में सबसे ज्यादा 9.91% की बढ़त है।

09:48 AMसेंसेक्स 439.32 अंक ऊपर 30,456.80 पर और निफ्टी 154.05 पॉइंट ऊपर 8,946.25 पर कारोबार कर रहे हैं।

09:44 AMट्रेडिंग के दौरान गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 45081 रुपए तक पहुंच गई है, इसमें मंगलवार की तुलना में 0.71 फीसदी गिरावट है।

09:41 AM सेंसेक्स 44.55 अंक ऊपर 30,111.76 पर और निफ्टी 34.45 पॉइंट ऊपर 8,826.65 पर कारोबार कर रहे हैं।

कोरोनावायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण राज्यों का कैशफ्लो मिसमैच हो गया है। इसको सही करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को राज्यों को बड़ी राहत दी। आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोरोनावायरस के कारण पैदा हुए हालातों को देखते हुए अब राज्य लगातार 21 दिनों तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

09:36 AM अभी बीसीएस सेंसेक्स के सभी इंडेक्स में बढ़त बनी हुई है।

09:31 AM निफ्टी 50 के टॉप-5 गेनर और लूजर स्टॉक्स; एचसीएल टेक गेनर और बजार फाइनेंस लूजर है।

SBI : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को सभी प्रकार की बचत खाते के लिए अपनी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर2.75 फीसदी कर दी। नई दर 15 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगी। बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकिंग प्रणाली में पर्याप्त नकदी को देखते हुए एसबीआई ने सेविंग बैंक डिपॉजिट्स पर अपनी ब्याज दर में बदलाव किया है।

09:25 AM बीएसई सेंसेक्स 30 में सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले, 21 कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सनफार्मा के शेयरों में 3 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयरों में 2.5 फीसदी उछाल

09:15 AMसेंसेक्स 448.75 अंक नीचे 29,618.46 पर और निफ्टी 76.55 पॉइंट नीचे 8,715.65 पर कारोबार कर रहे हैं।

मंगलवार कोडाउ जोंस 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 22,653.90 अंकों पर और नैस्डैक 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 7,887.26 अंकों पर बंद हुआ।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: April 8, Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VhBhKq
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments