पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में मिलने वाले ब्याज में कटौती से अब कम मिलेंगे 45 हजार रुपए

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) पर ब्याज दरों में 1.40 फीसदी तक कटौती की है। इन योजनाओं में पोस्ट ऑफिस में मंथली सेविंग स्कीम भी शामिल है। इस योजना के तहत पहले 7.6 ब्याज दर के हिसाब में ब्याज दिया जाता था। लेकिन इसे घटाकर 6.6 कर दिया गया है। हम आपको इस योजना के बारे में और अब आपको इसमें निवेश करने पर पहले के मुकाबले कितना कम ब्याज मिलेगा यह बता रहे रहे हैं।

पहले के मुकाबले कितना कम मिलेगा ब्याज

इस योजना के तहत अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपए ब्याज मिलेंगे। वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा। इससे पहले से 7.6 के दर में आपको 4.5 लाख रुपए के निवेश पर सालाना 34200 रुपए मिलते थे। वहीं 9 लाख के निवेश पर 68,400 रूपए सालाना ब्याज मिलेगा। इस तरह आपको सालाना 9 हजार और कुल 5 साल में कुल 45 हजार रुपए कम मिलेंगे।

स्कीम से जुड़ी खास बातें...

  • इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए सेखुलवा सकते हैं। खास बात है कि स्कीम पूरा होने के बाद आपको अपने पूरे पैसे भी वापस मिल जाएंगे।
  • स्कीम को हर 5 साल बाद उसी खाते के जरिए जब तक चाह आगे बढ़ा सकते हैं। यानी इस अकाउंट से आपके लिए रेग्युलर इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है।
  • अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। 5 साल बाद अपनी पूंजी को फिर योजना में निवेश कर सकते हैं।
  • मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वह अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहता है।
  • अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा।
  • मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो यह सुविधा अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती है। 1 साल से 3 साल तक पुराने अकाउंट होने पर, उसमें जमा रकम में से 2% काटकर बाकी रकम आपको वापस मिलती है। 3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर, 1 फीसदी काटकर बची रकम वापस मिलती है।
  • स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
post office saving scheme ; monthly income scheme ; Now, 45 thousand rupees will be reduced by the reduction in the interest received in the post office monthly investment scheme


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzPNYr
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments