Dainik Bhaskar Business
कोरोनावायरस से निपटने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज 510 करोड़ रुपए की मदद दे रही
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट लगातार आगे आ रहे हैं। एक अप्रैल को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो ने 1,125 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया था। पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप और टाटा ट्रस्ट ने मिलकर 1,500 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज 510 करोड़ रुपए, 100 बेड का अस्पताल, 50 लाख खाने के पैकेट, एक लाख मास्क और कुछ अन्य मदद दे रही है।
देश के दूसरे कॉर्पोरेट ने अब तक क्या किया?
1. दीपक पारेख, चेयरमैन एचडीएफसी लिमिटेड
प्रधानमंत्री राहत कोष में 150 करोड़ रुपए देने का ऐलान।
2. अनिल अग्रवाल, चेयरमैन, वेदांता रिसोर्सेज
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।
3. आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुप
महिंद्रा ग्रुप अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगा, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर देश में वेंटीलेटर की कमी न हो। महिंद्रा ने अपनी हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रपोजल दिया है। महिंद्रा अपनी 100% सैलरी कोविड-19 फंड में देंगे। यह फंड छोटी इंडस्ट्री और डेली वेजेज पर काम करने वाले लोगों की मदद के लिए बनाया गया है।
4. पंकज एम मुंजाल, चेयरमैन, हीरो साइकल्स
कोरोनावायरस से निपटने के लिए कंपनी के इमरजेंसी फंड में से 100 करोड़ रुपए देंगे।
5. बजाज ग्रुप
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, खाने और रहने के इंतजाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
6. सन फार्मा
25 करोड़ रुपए की दवाएं और सैनिटाइजर दान करेगी।
ये भी मदद दे रहे-
श्रीराम ग्रुप : 10 करोड़
सीमेंस इंडिया : 20 करोड़
हीरानंदानी ग्रुप : 5 करोड़
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UYVynQ
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments