शेयर बाजार पर और गहराई कोरोना की काली छाया, सेंसेक्स 545 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह आज विदेशी बाजारों सहित भारतीय शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले दस हजार के आसपास होने को है, वहीं 300 से ज्यादा मौतें भी हो चुकी है। जिसकी वजह से देश के पांच राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक लिए बढ़ा दिया है। वहीं बाकी राज्य भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की बात कर चुके हैं। जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा ऐलान भी हो सकता है। इन्हीं संभावनाओं के बीच बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों की ओर से बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। इसके अलावा छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से भी सपोर्ट मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज शेयर बाजार कोरोना वायरस और देश में लॉकडाउन बढऩे की संभावनाओं का बड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचख्कांक सेंसेक्स 545.70 अंकों की गिरावट के साथ 30613.92 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 158.50 अंकों की गिरावट के साथ 8953.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 172.13 और बीएसई मिड-कैप 170.77 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी भारी दबाव में दिखाई दे रहा है। सीएनएक्स मिडकैप 227.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में 516.63 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 589.07 और 498.90 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 753.05 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। एफएमसीजी सेक्टर में 171.69 अंकों की गिरावट देखपने को मिल रही है। मेटल 68.40, ऑयल सेक्टर 265.71 और पीएसयू 50.02 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी ओर फार्मा सेक्टर में 123.99 तेजी देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स आईटी और टेक में क्रमश: 50.33, 15.33 और 18.75 बढ़त देखने मिल रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.65 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं टाटा मोटर्स 3.49 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन के शेयरों में क्रमश: 3.47, 2.80 और 2.76 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलवा गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजुकी इंडिया और बजाज ऑटो में क्रमश: 6.37, 4.19, 3.21, 3.16 और 2.62 फीसदी की गिरावट देखने मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ybToJw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments