आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज दर में की कटौती, 8 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। बैंक ने बुधवार को बचत खाते में दो करोड़ रुपए तक की राशि के लिए ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी। इससे पहले एसबीआई और पीएनबी सहित कई बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।


अब कितना कम मिलेगा ब्याज?
बचत खाते में 50 लाख रुपए तक जमा पर अब 3.5 फीसदी के बजाय 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, 50 लाख से अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपए से कम जमा पर ब्याज अब 3.75 फीसदी मिलेगा जो पहले 4 फीसदी था।


पीएनबी, बीओबी और एसबीआई भी बचत खाते पर घटा चुके हैं ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक में 1 अप्रैल से सेविंग्स अकाउंट में जमा 50 लाख रुपए तक की राशि पर सालाना 3.50% की दर से ब्याज मिलेगी। वहीं, बचत खाते में 50 लाख रुपए से ज्यादा की राशि होने पर सालाना 3.75% की दर से ब्याज मिलेगी। बैंक ने 50 लाख से ज्यादा राशि होने पर ब्याज दर में 0.05% की कटौती हुई है। वहीं बाकि ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।


बैंक ऑफ बड़ौदा में क्या बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर सालाना 3.25% की दर से ब्याज मिलेगी। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा जमा पर 3% की दर से ब्याज मिलेगी। ये नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 50 लाख रुपए तक जमा राशि पर 3.25% की दर से सालाना ब्याज मिलती थी। वहीं बैंक में 50 लाख से ज्यादा की राशि बचत खाते में जमा कराने पर सालाना ब्याज दर 3.75% थी। पुरानी ब्याज दरें 20 जुलाई 2019 से लागू थीं।यह कटौती 1 अप्रैल 2020 से लागू हो रही है।


एसबीआई भी कर चुका है ब्याज दरों में कटौती
पिछले दिनों देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सभी बचत खातों पर फ्लैट 3% की सालाना ब्याज दर कर दी थी। यह ब्याज दर 14 मार्च से लागू हो चुकी है। एसबीआई ने एफडी की ब्याज दर में भी कटौती की है। नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू हो गई हैं। 27 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की। रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
banking ; SBI ; BOI ; BOB ; Saving Account ; Reduction in interest rate on ICICI Bank's savings account, new rates will be applicable from 8 April


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dXgiVI
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments