Dainik Bhaskar Business
तेल उत्पादक देश क्रूड प्रोडक्शन में रिकॉर्ड 97 लाख बैरल की कटौती करेंगे, ब्रेंट क्रूड के भाव में 4% उछाल
तेल उत्पादक देशों का संगठन ओपेक और रूस समेत दूसरे सहयोगी देश क्रूड उत्पादन में एक मई से हर रोज 9.7 मिलियन (97 लाख) बैरल की कटौती करने को तैयार हो गए हैं। यह प्रोडक्शन में अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। चार दिन की बैठक के बाद इस पर सहमति बन पाई। कोविड-19 का संक्रमण फैलने की वजह से क्रूड के भाव में गिरावट को देखते हुए उत्पादन घटाने का फैसला लिया गया है ताकि कीमतें स्थिर रहें। इस फैसले का असर भी दिखने लगा है। ब्रेंट क्रूड के भाव में 4% उछाल आया है।
20% घटेगी क्रूड ऑयल सप्लाई
प्रोडक्शन में कटौती मई और जून में की जाएगी। इसके बाद थोड़ी ढील दी जाएगी लेकिन कटौती का सिलसिला अप्रैल 2022 तक जारी रहेगा। इस फैसले से दुनियाभर में सप्लाई होने वाले क्रूड में 20% कमी आएगी।
ब्रेंट क्रूड का भाव 4.19% चढ़ा
तेल उत्पादक देशों के फैसले से सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 4.19% बढ़कर 32.80 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। कोविड-19 वायरस की वजह से मांग में कमी के चलते ब्रेंट क्रूड पिछले दिनों 25 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया था। मार्च महीने में इसमें एक ही दिन में 20% तक गिरावट दर्ज की गई थी।
ट्रम्प ने सऊदी अरब पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दूसरे देशों पर प्रोडक्शन घटाने का दबाव डाल रहे थे। उन्होंने सऊदी अरब को धमकी दी थी कि सप्लाई नहीं घटाई तो टैरिफ लगा दिया जाएगा। लेकिन, प्रोडक्शन घटाने पर सहमति बनने के बाद ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी किंग सलमान का आभार जताते हुए कहा है कि इस डील से अमेरिका के एनर्जी सेक्टर में हजारों लोगों की नौकरियां बच जाएंगी। यह हम सभी के लिए अच्छा फैसला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a44cXt
via ATGNEWS.COM
20% घटेगी क्रूड ऑयल सप्लाई
प्रोडक्शन में कटौती मई और जून में की जाएगी। इसके बाद थोड़ी ढील दी जाएगी लेकिन कटौती का सिलसिला अप्रैल 2022 तक जारी रहेगा। इस फैसले से दुनियाभर में सप्लाई होने वाले क्रूड में 20% कमी आएगी।
ब्रेंट क्रूड का भाव 4.19% चढ़ा
तेल उत्पादक देशों के फैसले से सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 4.19% बढ़कर 32.80 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। कोविड-19 वायरस की वजह से मांग में कमी के चलते ब्रेंट क्रूड पिछले दिनों 25 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया था। मार्च महीने में इसमें एक ही दिन में 20% तक गिरावट दर्ज की गई थी।
ट्रम्प ने सऊदी अरब पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दूसरे देशों पर प्रोडक्शन घटाने का दबाव डाल रहे थे। उन्होंने सऊदी अरब को धमकी दी थी कि सप्लाई नहीं घटाई तो टैरिफ लगा दिया जाएगा। लेकिन, प्रोडक्शन घटाने पर सहमति बनने के बाद ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी किंग सलमान का आभार जताते हुए कहा है कि इस डील से अमेरिका के एनर्जी सेक्टर में हजारों लोगों की नौकरियां बच जाएंगी। यह हम सभी के लिए अच्छा फैसला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a44cXt
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments