सरकारी बैंकों ने ईएमआई पर दी राहत, प्राइवेट बैंकों से करनी होगी दरख्वास्त

नई दिल्ली। देश के उन करोड़ों को लोगों के राहत की खबर है जो इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि आखिर उनका बैंक लोन ईएमआई में राहत देगा या नहीं। सरकारी बैंकों की ओर से इस बात की घोषणा चुकी है। एसबीआई से लेकर पीएनबी, केनरा, और बाकी सरकारी बैंकों ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दे दी है कि उन्हें आगामी तीन महीनों तक ईएमआई भरने की जरुरत नहीं है। वहीं कुछ प्राइवेट बैंकों की ओर से भी कंफ्यूजन दूर हुआ है। जिनके लोन प्राइवेट बैंकों के थ्रू चल रहे हैं, उन बैंकों को ईमेल कर अपनी ईएमआई पर राहत देने की दरख्वास्त देनी होगी। जिसके बाद आपको आपको उन बैंकों से राहत मिलेगी। आइए पहले सरकारी बैंकों की ओर से किए गए ऐलान के बारे में आपको बताते हैं...

यह भी पढ़ेंः- गैस और ऑयल कंपनियों में बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स 281 अंक लुढ़का, निफ्टी 8500 अंकों पर

PNB ने दी राहत
पंजाब नैशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक सभी टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही ना लेने का फैसल लिया गया है।

कॉर्पोरेशन बैंक
वहीं कॉर्पोरेशन बैंक के अनुसार कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। इसके लिए आपको बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं। वहीं इन बैंकों के अलावा केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम लगा दिया है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने चलाई आम जनता की बचत पर कैंची, पीपीएफ से लेकर केवीपी तक की ब्याज दरों में की 1.40 फीसदी की कटौती

प्राइवेट बैंकों में राहत डालने के लिए डालनी होगी दरख्वास्त
वहीं बात प्राइवेट बैंकों की करें तो आपको इसके लिए संबंधित बैंक को ईमेल करना होगा। देश के सबसे बड़े प्राइवेट एचडीएफसी की बात करें तो आपको यह राहत मांगने पर ही मिलेगी। इसके लिए आपको ईमेल करना होगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक भी कुछ लोन पर राहत देगा। इसके लिए वो अभी काम कर रहा है। आईडीबीआई की ओर से इस मामले में थोड़ी राहत दिखाई है, और ऑटोमैटिक रिलीफ दे दिया है। आईडीएफसी में आपको ईमेल कर इस राहत की मांग करनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R2qFxr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments