ज्यादा ब्याज और सिक्योरिटी देती है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स, जानें इसके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली: 1 अप्रैल से सभी स्माल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाला ब्याज कम हो गया है। लेकिन फिर भी सीनियर सिटीजन स्कीम्स पर मिलने वाला ब्याज बाकी स्कीमों की तुलना में बेहतर है। तो अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और अपना पैसा निवेश चाहते हैं तो बैंक नहीं बल्कि पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करना ज्यादा समझदारी भरा होगा। चलिए आज हम आपको इन स्कीम्स के बारे में सबकुछ बताते हैं-

Air India ने 30 अप्रैल तक रद्द की सभी उड़ानें, लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंका हुई तेज

  • 60 या इससे ज्यादा उम्र के लोग इन स्कीम्स में इंवेस्ट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपने VRS ले रखा है तब आप 55 की उम्र में भी इंवेस्ट करना शुरू कर सकते हैं। खास बात ये है कि आपको इसमें अकाउंट खोलने की सुविधा भी मिलती है, साथ ही चाहें तो आप किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं।
  • खाता खुलवाने के लिए आपको 100000 रुपए का चेक देना पड़ता है।
  • इन स्कीम्स में 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है लेकिन अगर आप चाहें तो 3 साल तक एक्सटेंड कर सकते हैं।
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स में 15 लाख रुपए तक इंवेस्ट कर सकते हैं। और इस रकम पर सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। हालांकि, इस ब्याज पर टैक्स देना होता है।
  • 2007 से इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act, 1961) के सेक्शन 80C के अंतर्गत इन स्कीम्स पर टैक्स छूट भी मिल रही है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bLduc4
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments