लॉकडाउन के बाद महंगा पड़ सकता है हवाई सफर! सोशल डिस्टेंसिंग के चलते तीन गुना महंगी हो सकती है टिकट
भारत में कोरोनावायरस के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लाॅकडाउन के बाद विमानन कंपनियां सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्त रहेगी। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक के लिए हवाई किराया आसामान पर पहुंच सकता है। यात्रियों को हवाई सफर के लिए तीन गुना ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
तीन सीटों की लाइन में एक व्यक्ति बैठेंगे
लाॅकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग गाइलाडन को फाॅलो करने के लिए विमानन अधिकारी फ्लाइ्स में कई बदलाव कर सकती है। इस पर विचार चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सीटों की लाइन में केवल एक यात्री ही बैठ सकेंगे। यानी तीन सीट पर एक आदमी को बैठने की अनुमति रहेगी और दूसरा पैसेंजर उसके पीछे वाली सीट पर डायग्नली बैठेगा ताकि सोशल डिस्टैंसिंग मेनटेन की जा सके। इस व्यवस्था के तहत 180 सीटों वाली विमान में सिर्फ 60 यात्री ही बैठ सकेंगे। ऐसे में कपैसिटी के नुकसान को पूरा करने के लिए एयरलाइन्स 1.5 से 3 गुना तक ज्यादा किराया वसूल सकती हैं। इसके साथ ही हवाईअड्डे पर चलने वाली बसों में अधिकतम 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे।
एंट्री गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक मेंटेन करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग
डायरक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) एक फ्लाइट रिजंप्शन प्लान तैयार कर रहा है, जिसे सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद ऑपरेशन्स शुरू करने के ऐलान के बाद लागू किया जाएगा। ऐसा माना जारहा है कि रेगुलेटर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के लिए 1.5 मीटर की दूरी पर पॉइट्स बनाएगी। ये निशान एंट्री गेट से शुरू होंगे और इमिग्रेशन से लेकर बोर्डिंग गेट तक जाएंगे।
एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटरों के साथ हो चुकी है चर्चा
अधिकारी के मुताबिक इसको लेकर एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटरों के साथ चर्चा हो चुकी है। हालांकि पहले कुछ हफ्तों में यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा सकती है। लेकिन दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कुछ अन्य जैसे बड़े हवाई अड्डों पर बहुत ज्यादा समस्या नहीं होगी। अधिकारी के मुताबिक, शुरुआत में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम सख्ती से पालन किया जाएगा लेकिन जैसे-जैसे महामारी का प्रकोप कम होता जाएगा और इसे कंट्रोल करने के लिइ वैक्सीन बन जाएंगे फिर नियमों में ढील देने पर विचार कर लिया जाएगा।
लॉकडाउन के बाद आधी सीटें खाली रखेगा इंडिगो
लॉकडाउन के बाद इंडिगो ने फ्लाइट में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली है। सभी फ्लाइटों में आधी सीटें खाली रखी जाएंगी। इसके साथ ही मिडिल सीट बुक नहीं होगी और नाश्ता भी नहीं दिया जाएगा। इंडिगो के सीईओ आर दत्ता ने कर्मचारियों को मेल से बताया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। हर उड़ान की डीप क्लीनिंग के साथ ही विमान तक यात्रियों को पहुंचाने वाली बसों में भी आधे लोग भी बैठाए जाएंगे। इसके साथ ही बसों को सैनिटाइज भी करवाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xpqFRE
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments