एयर इंडिया के कर्मचारियों ने सरकार को लिखी चिट्ठी, कहा- वेतन में न की जाए कटौती
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के आठ कर्मचारी संगठनों ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर 10 प्रतिशत वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की शुक्रवार को मांग की। आठों संगठनों ने संयुक्त पत्र में कहा, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कर्मचारियों का 10 प्रतिशत वेतन काटने के एयर इंडिया समिति के फैसले को रोकें क्योंकि यह सरकार के निर्देशों के खिलाफ है।' बता दें कि एयर इंडिया ने तीन महीने तक कर्मचारियों का 10 प्रतिशत वेतन काटने का निर्णय लिया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
संगठनों ने कहा कि इस निर्णय से कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ेगा तथा लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब होगी। कर्मचारियों के मार्च का वेतन भत्ता 10 फीसदी कटौती के साथ 18 अप्रैल को मिला। फ्लाइंग क्रू को फरवरी का उनके वेतन भत्ते का 70 फीसदी हिस्सा अब तक नहीं मिला है। यूनियन ऑफ एयर इंडिया के 8 कर्मचारी संगठनों ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध किया है कि एयरलाइन लॉकडाउन की वजह से लिए गए निर्णय को वापस ले ले।
इंडिगो ने वेतन कटौती का फैसला वापस लिया
गौरतलब है कि इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनो दत्ता ने गुरुवार को कर्मचारियों से कहा कि एयरलाइन्स ने वेतन में कटौती के निर्णय को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा यह निर्णय सरकार की उस अपील पर किया गया है, जिसमें उसने कंपनियों से कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने की बात कही है। कंपनी ने पहले वरिष्ठ कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की घोषणा की थी। दत्ता ने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है, 'हालांकि हमारी कार्यकारी समिति के सदस्य और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने स्वेच्छा से इस महीने वेतन कम लेने का फैसला किया है। अन्य सभी कर्मचारी अप्रैल महीने का पूरा वेतन पाने की उम्मीद कर सकते हैं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y270Sz
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments