बेहतर ब्याज के लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में कर सकते हैं निवेश, इनमें टैक्स छूट का भी मिलता है लाभ

हाल ही में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलाने वाले ब्याज में कटौती की है। इसके अलावा कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स में भी 1 अप्रैल से काम ब्याज मिल रहा है। हालांकि इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम्स में पैसा निवेश करने पर आपको एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इनमें से कुछ स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस में करीब 9 तरह की बचत योजनाएं चलती हैं। इनमें सेविंग अकाउंट्स, रे करिंग डिपॉजिट अकाउंट, टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि अकाउंट सहित अन्य शामिल हैं। इन बचत योजनाओं में इंडिया पोस्ट की ओर से 4 से लेकर 7.6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। आइए, जानते हैं पोस्ट ऑफिस के स्कीम और उन पर मिलने वाले ब्याज के बारे में...

स्कीम ब्याज दर(%) न्यूनतम निवेश (रु.) अधिकतम निवेश (रु.) टैक्स छूट का लाभ
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 7.4 1,000 15 लाख 80 C
सुकन्या समृद्धि योजना 7.6 250 1.5 लाख 80 C
पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF 7.1 500 1.5 लाख (प्रति वर्ष) 80 C
5- ईयर एनएससी VIII इश्यू 6.8 1,000 कोई सीमा नहीं 80 C
टाइम डिपॉजिट 5.5-6.7 1,000 कोई सीमा नहीं 80 C
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 6​.6 1,500

4.5 लाख (सिंगल), 9 लाख (ज्वाइंट)

नहीं
किसान विकास पत्र 6.9 1,000 कोई सीमा नहीं नहीं
रेकरिंग डिपॉजिट 5.8 100 कोई सीमा नहीं नहीं
सेविंग अकाउंट

4.0

500 कोई सीमा नहीं नहीं

नोट:इन स्कीम पर ब्याज दरों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। सरकार हर तिमाही इनकी ब्याज दरें तय करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
investment ; saving scheme ; sukanya yojana ; post office saving scheme ; small saving scheme ; You can invest in saving schemes of post office for better interest, there is also benefit of tax exemption


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yD2BuS
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments