क्या Patanjali के पास है Covid 19 का इलाज, Medicine का Clinical Trial शुरू
नई दिल्ली। अगर सबकुछ ठीक रहा और पतंजलि ( Patanjali ) का ह्यूमन ट्रायल ( Human Trail ) सफल हो गया तो देश ही पूरी दुनिया पतंजलि का लोहा मान लेगी। पतंजलि की ओर से कहा गया है कि उन्होंने कोविड 19 ( Covid 19 ) का इलाज के लिए मानव ट्रायल शुरू कर दिया है। उन्होंने इसके लिए रेग्यूलेटर्स की ओर से पहले से ही मंजूरी ले ली थी। अब इंतजार है उस वक्त का जब पंतजलि अपने ट्रायल में सफल होकर पूरी दुनिया को अपनी उपयोगिता साबित करता है।
Amazon Customers को देगा Free Covid 19 Health Insurance, 50 हजार रुपए तक होगा फायदा
इंदौर और जयपुर में ट्रायल शुरू
पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ( Patanjali Managing Director Acharya Balkrishna ) ने बताया कि कंपनी किसी इंयूनिटी बूस्टर ( Imunity Booster ) की बात नहीं कर रही है। कंपनी की ओर से कोरोना की मेडिसिन ( Corona Medicine ) की बात कर रही है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि बीते सप्ताह ही उन्होंने रेग्यूलेटरी मंजूरी ली और इंदौर ( Indore ) और जयपुर ( Jaipur ) में यह क्लीनिकल ट्रायल ( Clinical Trail ) शुरू कर दिया।
क्या अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ेगी 'प्रवासी मजदूरों' की 'घर-वापसी' ?
फरवरी से शुरू कर दिया था इलाज
पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार पतंजलि ग्रुप की ओर से फरवरी 2020 से कोरोना वायरस के पेशेंट्स का इलाज शुरू कर दिया था। मार्च के महीने के पतंजलि ने हजारों कोरोना से पीडि़त मरीजों का इलाज किया, लेकनि वो इलाज किसी क्लीनिक ट्रायल का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा कि जिस इलाज की हमने खोज की है उसे प्रमाणित करने और रजिस्टर्ड कराने के लिए ही रेग्यूलेटर्स की ओर से मंजूरी लेकर ट्रायल शुरू किया है।
आधे से भी कम में मिल रहीं प्रीमियम कारें लेकिन इन्हें खरीदने से लग सकती है लाखों की चपत
पतंजलि भी हुई होड़ में शामिल
कोरोना के इलाज के लिए दुनिया की कई नामी कंपनिया रिसर्च कर रही हैं। उनके ट्रायल भी चल रहे हैं। सफलता किसी को भी हाथ नहीं लगी है। उन कंपनियों में गिलियड साइंसेज, फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, इनोवियो फार्मा और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन जैसी कंपनियों के नाम शामलि हैं। इस लिस्ट में पतंजलि का नाम भी शामिल हो गया है। अगर पतंजलि अपने ट्रायल में सफल हो जाती है, तो उसके लिए बड़ी उपलब्धि और मानव जीवन के लिए अहम योगदान होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X6cF9k
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments