पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में की 0.50 कटौती, अब मिलेगा 3.25% ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खाते (सेविंग अकाउंट) पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इससे पहले देश का सबसे बड़े बैंक एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बचत कहते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी।
इससे पहले एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने की थी कटौती
एसबीआई ने 15 अप्रैल से सभी प्रकार की बचत खाते के लिए अपनी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी की थी। इसमें अब जमा पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 3 फीसदी था। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने भी मई में बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी वहीं 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इससे पहले 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.75 फीसदी और एक लाख से ज्यादा के जमा पर 4.50 फीसदी ब्याज मिल रहा था।
कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा कितना ब्याज?
बैंक |
ब्याजदर (%) |
इलाहाबाद बैंक | 3.50 |
बैंक ऑफ इंडिया | 3.25- 3.50 |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 3.00- 3.25 |
ऐक्सिस बैंक | 3.50- 4.00 |
आईडीबीआई बैंक | 3.50- 4.00 |
एचडीएफसी बैंक | 3.25- 3.75 |
आईसीआईसीआई बैंक | 3.25- 3.75 |
बंधन बैंक | 4.00- 7.15 |
यस बैंक | 5.00- 6.25 |
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट | 4.00 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XSBEfG
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments